बीजेपी के घोषित 39 उम्मीदवारों के प्रचार की राशि को चुनाव खर्च में जोड़ा जाए, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी के घोषित 39 उम्मीदवारों के प्रचार की राशि को चुनाव खर्च में जोड़ा जाए, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत 

अरुण तिवारी, BHOPAL. प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों के प्रचार में सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। इन उम्मीदवारों की प्रचार की राशि को चुनाव खर्च में जोड़ा जाए। कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव 2023 की शुरुआत हो चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा सभी व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन किया भी जा रहा है और राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशी घोषित किए जाना भी शुरू कर दिया गया है। बीजेपी ने अपने 39 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इन उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में लाखों रुपयों की राशि खर्च हो रही है। इस राशि को उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जाना चाहिए। 



ये भी पढ़ें...



शिवपुरी में सिंधिया परिवार से जुड़े कद्दावर नेता कांग्रेस का थाम रहे हाथ, जानें यह टिकट का लालच या सियासत का लाभ लेने की चाहत



लोगों को प्रलोभन दे रहे हैं सीएम  



कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार सत्ता में काबिज है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीतने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी दौरे, आमसभाएं कर रहे हैं। सीएम खासतौर पर उन क्षेत्रों में बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, जहां उनके उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। सीएम उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए कह रहे हैं कि वहां की योजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि ये सीधे-सीधे प्रलोभन की श्रेणी में आता हैं। यह चुनाव प्रक्रिया के अनुरूप नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। 



ये भी पढ़ें...



रीवा में पुलिस परीक्षा फर्जीवाड़े का खुलासा, एग्जाम में शामिल हुई यूपी की छात्रा को जेल भेजा, साजिश करने वाला कैफे संचालक फरार



प्रचार में सरकारी धन का दुरुपयोग 



कांग्रेस ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्री बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ये कार्यक्रम सरकारी खर्चे पर आयोजित हो रहे हैं और यह आयोजन राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए किए जा रहे हैं। पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद यह नियमों के खिलाफ है।  कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा है कि सरकारी धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए इन आयोजनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाएं। ताकि चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न हों।


Bhopal News भोपाल समाचार Political News राजनीतिक न्यूज Congress complains to Election Commission declared 39 candidates of BJP Government misusing government money कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत बीजेपी के 39 उम्मीदवार घोषित सरकारी पैसे कार दुरुपयोग कर रही सरकार