''राहुल गांधी को पेश करने वाली कांग्रेस की फिल्म आगे भी नहीं चलने वाली'', कोर्ट के निर्णय पर नरेंद्र सिंह बोले- अभी सजा पर स्टे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
''राहुल गांधी को पेश करने वाली कांग्रेस की फिल्म आगे भी नहीं चलने वाली'', कोर्ट के निर्णय पर नरेंद्र सिंह बोले- अभी सजा पर स्टे

GWALIOR. संभागीय चुनाव समिति बैठक में हिस्सा लेने शनिवार, 5 अगस्त को केंद्रीय मंत्री और मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे। यहां बैठक से पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस ने कई बार कपड़े बदल-बदल कर अनेक स्वरूप में जनता के सामने पेश किया, लेकिन वो फिल्म चल नहीं पाई। आगे भी नहीं चलने वाली है। जहां तक कोर्ट के निर्णय का सवाल है, तो अभी कोर्ट ने सजा पर स्टे किया है, लेकिन सरनेम (मोदी) मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।



'आज तक कांग्रेस ने कुछ नहीं किया'



पूर्व सीएम कमलनाथ को टारगेट पर लेते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी हमेशा जनता के लोगों के पास जाकर संकल्प पत्र तैयार करती है। उन्होंने कहा बीजेपी जो कहती है, उसे पूरा करती है। कांग्रेस का कल्चर बातों का रहा है। इंदिराजी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था। इसके बाद राजीव गांधी आए, कहा- नौकरी देंगे, लेकिन आज तक कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई।



ये भी पढ़ें...



मामा ने जनमित्रों से की मन की बात, बोले- अगली सरकार में भी ये योजना बंद नहीं करूंगा, युवाओं को बताया दिग्गी का लालटेन राज



प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मौजूद रहेंगे अमित शाह



मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है। बैठक में अमित शाह जी रहेंगे। लेकिन अभी उनके आगमन की तारीख तय नहीं हुई है।



चुनाव रणनीति पर होगा मंथन



केंद्रीय मंत्री तोमर ने ग्वालियर-चंबल संभागीय चुनाव समिति बैठक के बारे में बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन होगा। इसके अलावा पार्टी की आगामी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर भी चर्चा होनी है। प्रदेश कार्यसमिति बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है। ये चुनाव से पहले की अंतिम प्रदेश कार्यसमिति बैठक होगी। इस बैठक को लेकर स्थानीय समिति से लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तैयारी में लगा हुआ है। ग्वालियर में होने वाली इस बैठक में सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रोडमैप पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा अंबाह और दिमनी विधानसभा को लेकर सम्मेलन भी होगा। उन्होंने बताया की शनिवार की हो रही संभागीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सभी बड़े नेता शामिल होंगे।



एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगीः सिंधिया



ग्वालियर में हो रही भाजपा की संभागीय बैठक के बारे में सिंधिया ने कहा कि बीजेपी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को ताकत देने का काम करती है। प्रदेश के प्रभारी भूपेंद्र यादव जी के नेतृत्व बैठक हो रही बैठक में जो हमें निर्देश मिले हैं उनका हम पालन करेंगे। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। ग्वालियर के झांसी रोड से एंपायर रिजॉर्ट मैं हो रहा संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव नरेंद्र सिंह तोमर संगठन मंत्री हितानंद शर्मा महाराष्ट्र के प्रभारी जयभान सिंह पवैया समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


सुप्रीम कोर्ट नरेंद्र सिंह तोमर मोदी सरनेम केस Narendra Singh Tomar मध्यप्रदेश न्यूज राहुल गांधी Supreme Court Madhya Pradesh News Modi surname case Rahul Gandhi
Advertisment