सियासत: चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस को झटका, पूर्व MLA सोलंकी BJP में शामिल

author-image
एडिट
New Update
सियासत: चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस को झटका, पूर्व MLA सोलंकी BJP में शामिल

खरगौन. मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) की सरगर्मी तेज है, नेताओं का दल बदलने का दौर जारी है। इस बीच बीजेपी (BJP) ने बड़ा दांव खेला है। 6 अक्टूबर को खरगौन (Khargone) जिले की भगवानपुरा सीट से कांग्रेस (Congress) विधायक विजय सोलंकी (Vijay Solanki) बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने हरदा (Harda) में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और प्रदेश सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

खंडवा सीट पर इसका असर नहीं होगा

सोलंकी के बीजेपी में शामिल होने का लोकसभा उपचुनाव वाली खंडवा सीट पर इसका असर नहीं पड़ेगा। भगवानपुरा सीट खरगौन-बड़वानी संसदीय क्षेत्र में आती है, जबकि इससे सटी भीकनगांव विधानसभा खंडवा संसदीय क्षेत्र में आती है। इससे पहले अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक सुलोचना रावत और विशाल रावत बीजेपी में शामिल हुए थे।

सीएम ने ट्वीट करके जानकारी दी

शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय सिंह सोलंकी जी का बीजेपी परिवार की सदस्यता ग्रहण करने पर हृदय से स्वागत करता हूं। हम सब मिलकर मध्यप्रदेश की प्रगति एवं विकास तथा जनकल्याण के कार्यों को नई गति देंगे। 

CM Shivraj कांग्रेस विधायक The Sootr politics Khargone by-election उपचुनाव Vijay Solanki विजय सोलंकी बीजेपी में शामिल