कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी की रैली आज; BJP सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल, दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी की रैली आज; BJP सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

DELHI. 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत 7 सितंबर से होने जा रही है। इसके पहले कांग्रेस आज यानी 4 सितंबर को रामलीला मैदान (Ram Leela Ground) में केंद्र सरकार के खिलाफ ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित कर रही है। रामलीला मैदान में आज होने वाली इस रैली में कांग्रेस ने बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का दावा किया है। देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। रैली से ठीक पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मुख्यालय में एकत्रित होंगे। यहां ये सभी बसों में बैठकर रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे। बताया जा रहा है जहां एक ओर पार्टी इस रैली को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं।



राहुल ने महंगाई और बेरोजगारी को बताया बड़ी समस्या



कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 4 सितंबर को रामलीला मैदान में अपनी 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था। रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि केंद्र 'विपक्ष को चुप कराने' के लिए 'सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग' कर रहा है, लेकिन पार्टी बढ़ती महंगाई और आवश्यक खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेगी।



सोनिया, प्रियंका रैली में नहीं होंगी शामिल



कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इलाज के लिए देश से बाहर गई हैं और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ गई हैं। इस कारण दोनों कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगी। कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर हमला करती रही है और कहती रही है कि ये आम लोगों के मुद्दे हैं और इस पर सभी मंचों पर चर्चा होनी चाहिए। पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद भी जम्मू के सैनिक फार्म में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। अपने त्याग पत्र में कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना करने वाले आजाद रविवार को अपना हमला और तेज कर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सार्वजनिक बयानों को सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारे पर शुरू की गई ‘ध्यान भटकाने की रणनीति’ करार दिया।

 


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा Congress India Jodo Yatra Congress rally against Modi government Congress attack against the Centre Rahul Gandhi rally at Ramlila Maidan मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की रैली केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल रामलीला मैदान में राहुल गांधी की रैली