मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, उमा भारती बोलीं- सच सामने आएगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, उमा भारती बोलीं- सच सामने आएगा

BHOPAL. मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। छात्र इसे लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी इसे लेकर एक्टिव है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट करके सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सरकार पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए हैं।



अरुण यादव ने किया ट्वीट




— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) July 15, 2023



कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक पुरानी शिकायत ट्वीट करते हुए लिखा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में ऐसे हुआ था पूरा घोटाला, परिणाम से पहले हुई इस शिकायत पर अभी तक सरकार ने सिवाए अपराधियों को बचाने के अलावा क्या संज्ञान लिया ?



अरुण यादव ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा



अरुण यादव ने सरकार और परीक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा लेने वाली ब्लैक लिस्टेड कंपनी और सरकार के बीच कौन सा अघोषित MOU साइन हुआ था ? क्या कारण है कि पूरी सरकार अपने बचाव में लगी हुई है और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी दोषियों को बचाने में ?



अरुण यादव की शिकायत में क्या है ?



अरुण यादव ने सीएम, भोपाल और सागर कलेक्टर और कर्मचारी चयन आयोग के निदेशक के नाम शिकायती पत्र लिखा था। इसमें लिखा था कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा अयोजित पटवारी परीक्षा व वर्तमान में चल रही जेल प्रहरी, वन रक्षक परीक्षा में कुछ नकल माफियाओं द्वारा बहुत ही सुनियोजित तरीके से नकल कराई जा रही है। जो कि एडीक्यूटी व उसकी सहायक कंपनी इज दैड के कर्मचारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। जिसमें कि एडीक्यूटी ने टैग-1 और टैग-2 जिम्मा 3rd पार्टी कम्पनी इज दैड को दिया हुआ है। जबकि दोनों कंपनी के कर्मचारी मिलकर नकल करा रहे हैं।



नकल कराने का तरीका




  • इज दैट कंपनी के द्वारा कुछ भोपाल व सागर के कुछ कॉलेजों में टैग-1 और टैग-2 में आगरा व मथुरा के नकल माफियाओं द्वारा कुछ लड़के ड्यूटी पर लगाकर व उनके आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर उनको कॉलेजों में डयूटी पर लगाया गया है।


  • परीक्षार्थी की सीट आवंटित होने के बाद आवंटित कंप्यूटर से छेड़छाड़ की जाती है।

  • परीक्षार्थी का कंप्यूटर रिमोट एक्सेस पर लेकर प्रश्न पत्र हल किया जाता है।



  • संबंधित कॉलेजों के नाम इस प्रकार हैं




    • सैम कॉलेज बी ब्लॉक व डी ब्लॉक, भोपाल


  • सुरभि कॉलेज, भोपाल

  • मदन महाराज कॉलेज, भोपाल

  • ट्रिनिटी कॉलेज, भोपाल

  • आईएस कॉलेज, भोपाल

  • एलएनसीटी, भोपाल

  • सेज यूनिर्वसिटी, भोपाल

  • सागर कॉलेज, सागर

  • विवेकानंद कॉलेज, सागर

  • मारूति कॉलेज, सतना (पटवारी परीक्षा)



  • अरुण यादव ने की थी कर्मचारियों की जांच की मांग



    अरुण यादव ने शिकायत में लिखा था कि अन्य सभी कॉलेजों में लगे इज दैड कंपनी द्वारा लगाए गए कर्मचारियों की जांच की जाए क्योंकि यह सभी अपने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर ड्यूटी कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि जिन कॉलेजों में यदि किसी परीक्षार्थियों के अंक 80 से ज्यादा आए हैं तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग चेक की जाए जिससे कि स्पष्ट हो जाएगा कि टैग-1 और टैग-2 परीक्षार्थी व नकल माफियाओं की नकल में मदद करता है क्योंकि जिस भी परीक्षार्थियों ने 80 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उसमें कहीं ना कहीं कम्पनी के कर्मचारी और नकल माफियाओं की मिलीभगत है।



    जानकारी अनुसार नकल में सम्मिलित कंपनी कर्मचारियों के नाम




    • राघव शर्मा (एडीक्यूटी कर्मचारी)


  • अनवर (एडीक्यूटी कर्मचारी)

  • मोनू झां (पूर्व में पटवारी परीक्षा में एडीक्यूटी कर्मचारी और अब इज दैड कंपनी के लिए कार्यरत)

  • परदीप (मथुरा का रहने वाला इज दैड कम्पनी)

  • मनोज सैनी (राजस्थान का रहने वाला, इज दैड कम्पनी)

  • पवन (आगरा निवासी, इज दैड कम्पनी)



  • रिजल्ट से पहले हुई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं



    पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले एक छात्र ने शिकायत की थी कि कुछ चुनिंदा कॉलेजों में अपने जान-पहचान के शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर नकल कराई जा रही है। इसमें वे परीक्षा के दौरान ही अपने सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिसके बाद उनसे उस सिस्टम का रिमोट एक्सेस दिया जाता है। इसी के जरिए सांठगांठ से उनको नकल कराई जा रही है। इस शिकायत पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



    पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े पर उमा भारती का बयान



    मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े पर बीजेपी नेता उमा भारती का कहना है कि सरकार ने जांच की घोषणा की है, सच सामने आएगा।



    ये खबर भी पढ़िए..



    राज्य सेवा परीक्षा 2019 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर सुनवाई टली, अब 25 जुलाई को होगी; PSC ने नहीं दिया जवाब



    उमा भारती बोलीं- हम हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ते



    उमा भारती ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव में प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे। हम हारने के लिए चुनाव नहीं लड़ते। हम प्रचंड मतों से जीतेंगे। सीएम शिवराज को आशीर्वाद देने के सवाल पर कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान ही नहीं सभी को आशीर्वाद देती हूं, जो आएगा उसकी झोली खाली नहीं भेजती हूं।


    Arun Yadav allegations Patwari recruitment exam in Madhya Pradesh पटवारी भर्ती परीक्षा में जांच उमा भारती का बयान पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा अरुण यादव के आरोप मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा investigation in Patwari recruitment exam Uma Bharti statement forgery in Patwari recruitment exam