एमपी में जीतू पटवारी के समर्थन में आए कांग्रेस के दिग्गज नेता, दिग्विजय ने ट्वीट किया- आंदोलन करना यदि अपराध तो हम बार-बार करेंगे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी में जीतू पटवारी के समर्थन में आए कांग्रेस के दिग्गज नेता, दिग्विजय ने ट्वीट किया- आंदोलन करना यदि अपराध तो हम बार-बार करेंगे

BHOPAL. मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को शनिवार (1 जुलाई) को एमपी एमएलए कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। सजा के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह उनके समर्थन में उतर आए हैं। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी जीतू पटवारी का दमदारी से समर्थन किया है। इसी क्रम में अब दिग्विजय सिंह ने पटवारी के समर्थन में ट्वीट किया है।




— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 2, 2023



दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि- जीतू लगे रहो ..हम सब साथ है। किसानों के लिए और बिजली उपभोक्ताओं के लिए आंदोलन करना यदि अपराध है तो हम बार-बार करेंगे। उनके लिए संघर्ष में हम सब साथ हैं। जीतू @jitupatwari लगे रहो @INCMP हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे असहमत हैं।



जीतू और उनके सहयोगियों का कोर्ट ने सुनाई है सजा



बता दें कि एमपी एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी समेत उनके अन्य सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा के मामले में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने जीतू पटवारी को एक साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 10 हजार जुर्माना भी लगाया है। हालांकि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को भोपाल कोर्ट से जमानत मिल गई है।


कमलनाथ Kamal Nath Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज दिग्विजय सिंह Digvijay Singh MP-MLA court एमपी-एमएलए कोर्ट Congress MLA Jeetu Patwari कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी