NEW DELHI. कांग्रेस नेताओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के प्रयोग का सिलसिला नहीं थम रहा है। मोदी के खिलाफ अक्सर तीखे शब्दों का उपयोग करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अब उन्हें जहरीला सांप कहा है। इससे पहले खड़गे ने पिछले साल गुजरात चुनाव में मोदी की तुलना रावण से की थी। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पीएम मोदी को मौत का सौदागर बता चुकी हैं। आप ये जानकर हैरान हो सकते हैं कि जब-जब कांग्रेस नेताओं ने प्रधामंत्री मोदी के लिए तीखे और अपशब्दों का प्रयोग किया है, तब-तब जनता में उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है। इस बारे में खुद मोदी भी अपने विरोधियों का नाम लिए बगैर कटाक्ष कर चुके हैं- 'मैं रोज दो-ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं और परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना कर दी है, ईश्वर ने ऐसे आशीर्वाद दिए हैं कि ये सारी गालियां मेरे अंदर प्रोसेस होकर न्यूट्रिशन में कनवर्ट हो जाती हैं।'
कांग्रेस के हमले को अपने लिए सहानुभूति में बदल लेते हैं मोदी
भारतीय राजनीति में ये हकीकत लंबे समय से नोटिस की जा रही है कि देश में चुनाव के समय जब-जब कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है, तब-तब बीजेपी के साथ खुद मोदी ने उसे अपने प्रति सहानुभूति में बदलकर चुनावी माइलेज हासिल किया है। जनता में मोदी के बारे में इस इमोशनल कार्ड के असर को भांपकर अन्य पार्टियां इससे सबक ले चुकी हैं और उनके नेता सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बोलने से परहेज करते हैं, लेकिन कांग्रेस और उसके नेता ये सबक लेने को तैयार नहीं है। आइए आपको बताते हैं कि कांग्रेसी नेताओं ने कब-कब नरेंद्र मोदी के लिए तीखे अपशब्दों का प्रयोग किया है।
खड़गे ने मोदी की तुलना रावण से की थी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार, 27 अप्रैल को कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि ये जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। इससे पहले उन्होंने 28 नवंबर 2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हर बार आपके चेहरे पर ही वोट क्यों दें? क्या आपके रावण की तरह 100 मुख हैं।
सोनिया गांधी ने मोदी को बताया था मौत का सौदागर
नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीधा और तीखा हमला बोलने में पहला नाम कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का आता है। उन्होंने 2007 में गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा था। इस बयान को नरेंद्र मोदी ने गुजरात की अस्मिता और गौरव के साथ जोड़कर पूरे चुनाव के रुख को ही मोड़ दिया था और चुनाव ने बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई थी। इसके बाद सोनिया गांधी ने 2014 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा था कि क्या आप ऐसे लोगों को स्वीकार करेंगे, जो जहर की खेती करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा- हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है
कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 20 सितंबर, 2018 को राजस्थान के डूंगरपुर में एक सार्वजनिक रैली कहा था कि नरेन्द्र मोदी हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री हैं। हम उनका आदर करते हैं। हमें वो गाली दे सकते हैं, लेकिन हम और हमारे लोग ऐसा नहीं कर सकते। नरेंद्र मोदी जी ने कहा था मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं, लेकिन आज देश के दिल में, राजस्थान की जनता के दिल में एक नई आवाज उठ रही है… गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।’ ये गाली और अपशब्द वे 2019 के पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान देते रहे। इसी बयान के कारण संसद से उनकी सदस्यता खत्म हो गई।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी की तुलना दुर्योधन से की
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 7 मई, 2019 को लोकसभा चुनाव के दौरान अंबाला से पार्टी की उम्मीदवार कुमारी शैलजा के समर्थन में जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना दुर्योधन से की थी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की कविता का जिक्र करते हुए कहा था कि दुर्योधन में भी ऐसा ही अहंकार था। जब भगवान कृष्ण उसे समझाने गए तो उसने उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया। प्रियंका ने दिनकर की कविता का जिक्र कर कहा था- जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। इसके बाद प्रियंका गांधी ने 9 मई 2019 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था- 'इनसे बड़ा कायर और कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा।'
मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा- 'नीच आदमी'
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 7 दिसंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते हुए कहा कि 'मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है ?' हालांकि इस बयान के लिए बाद में अय्यर ने माफी मांग ली थी। इससे पहले भी अय्यर ने 3 मार्च, 2013 को मोदी को सांप, बिच्छू और गंदा आदमी कहा था।
दिग्विजय सिंह ने की पीएम मोदी की तुलना जनरल डायर से की
कांग्रेस सांसद और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 18 दिसंबर 2019 को पीएम नरेन्द्र मोदी की तुलना जनरल डायर से की थी। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के मुसलमानों को नरेन्द्र मोदी पर भरोसा नहीं हैं। ये लोग अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति पर देश पर राज करना चाहते हैं।
कमलनाथ ने मोदी के पिता-दादा को लेकर की थी टिप्पणी
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 9 जनवरी 2020 को पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी, रिश्तेदार तो छोड़िए बाप और दादा भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं रहे। भोपाल में कांग्रेस सेवा दल के एक कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी एक नाम बता दीजिए, जो आपकी पार्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो।
प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी की तुलना तानाशाह हिटलर से की
कांग्रेस में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने नोटबंदी पर विरोध जताने के लिए 16 नवंबर 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना दुनिया के तानाशाह शासकों गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर से कर की। प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया के किसी भी विकसित देश ने आज तक ऐसा फैसला नहीं लिया,जिन लोगों ने ऐसा किया उनमें गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर हैं, चौथा नाम है नरेंद्र मोदी।
पवन खेड़ा ने कहा था MODI यानी मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 16 मार्च 2019 को एक टीवी बहस के दौरान पीएम मोदी की तुलना आतंकी मसूद अजहर, ओसामा बिन लादेन, दाऊद इब्राहिम और आईएसआई से कर दी थी। कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने कहा था कि MODI का मतलब है मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई।
ये खबर भी पढ़िए..
गालियां देने वालों को पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
देश की राजनीति में अपने विरोधी दलों और उनके नेताओं के अपशब्दों और गालियों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर 2022 तेलंगाना में एक जनसभा में भाषण देते हुए जमकर निशाना साधा था। उन्होंने ये भी कहा कि वो रोजाना दो-तीन किलो गाली खाते हैं जो पोषक तत्वों में बदल जाती है। मोदी ने हैदराबाद में बेगमपेट हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- 'लोग मुझसे पूछते हैं कि थकते नहीं हो? अब कल मैं सुबह दिल्ली में था, फिर कर्नाटक, फिर तमिलनाडु, फिर रात को आंध्र में, अभी तेलंगाना में।' उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा- 'मैंने उनको समझाया देखो भाई मैं रोज दो-ढाई किलो, तीन किलो गाली खाता हूं और परमात्मा ने मेरे भीतर ऐसी रचना कर दी है, ईश्वर ने ऐसे आशीर्वाद दिए हैं कि ये सारी गालियां मेरे अंदर प्रोसेस होकर न्यूट्रिशन में कनवर्ट हो जाती हैं।'