राहुल को सजा के बाद नया मामला, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी बोलीं- संसद में मुझे शूर्पणखा कहा था, देखना है कोर्ट कब एक्शन लेगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
राहुल को सजा के बाद नया मामला, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी बोलीं- संसद में मुझे शूर्पणखा कहा था, देखना है कोर्ट कब एक्शन लेगा

NEW DELHI. मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा (फिलहाल तो बेल मिल चुकी है) होने के बाद कांग्रेस के तल्ख तेवर हैं। अब कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि केस करने का कहा है। रेणुका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुझे संसद में शूर्पणखा कहा गया। मैं उनके (पीएम मोदी) के खिलाफ मानहानि केस करूंगी। अब देखना है कि कोर्ट कितना जल्दी कार्रवाई करता है? 




— Renuka Chowdhury (@RenukaCCongress) March 23, 2023



राहुल गांधी को 23 मार्च को सूरत के सेशंस कोर्ट ने मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि, राहुल को तुरंत ही जमानत भी मिल गई। राहुल अब ऊंची अदालत में अपील करेंगे। राहुल को एक महीने तक सजा नहीं होगी।



2018 में मोदी ने रेणुका पर टिप्पणी की थी



पीएम मोदी ने रेणुका पर यह टिप्‍पणी 7 फरवरी 2018 को की थी। उस वक्‍त वे राज्‍यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बोल रहे थे। मोदी राज्यसभा चेयरमैन से कह रहे थे कि 'रेणुका जी को कुछ मत कीजिए... रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।' संदर्भ कथित रूप से रामायण का था और रेणुका की तुलना शूर्पणखा से की गई थी। उस वक्‍त भी इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस ने तब मोदी से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा था। हालांकि, संसद में कही बात के लिए कोर्ट का रुख नहीं किया जा सकता।



खबर अपडेट हो रही है...


Renuka Chowdhury File Defamation Case Against Modi Congress MP Renuka Chowdhury Rahul Gandhi defamation case Modi Parliament Comment on Renuka