Congress MP Renuka Chowdhury ने PM Modi के खिलाफ defamation case दायर करने की बात कही है- PM Narendra Modi News
होम / राजनीति / राहुल को सजा के बाद नया मामला, कांग्रेस ...

राहुल को सजा के बाद नया मामला, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी बोलीं- संसद में मुझे शूर्पणखा कहा था, देखना है कोर्ट कब एक्शन लेगा

Atul Tiwari
24,मार्च 2023, (अपडेटेड 24,मार्च 2023 08:54 AM IST)
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

NEW DELHI. मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा (फिलहाल तो बेल मिल चुकी है) होने के बाद कांग्रेस के तल्ख तेवर हैं। अब कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि केस करने का कहा है। रेणुका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुझे संसद में शूर्पणखा कहा गया। मैं उनके (पीएम मोदी) के खिलाफ मानहानि केस करूंगी। अब देखना है कि कोर्ट कितना जल्दी कार्रवाई करता है? 

राहुल गांधी को 23 मार्च को सूरत के सेशंस कोर्ट ने मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि, राहुल को तुरंत ही जमानत भी मिल गई। राहुल अब ऊंची अदालत में अपील करेंगे। राहुल को एक महीने तक सजा नहीं होगी।

2018 में मोदी ने रेणुका पर टिप्पणी की थी

पीएम मोदी ने रेणुका पर यह टिप्‍पणी 7 फरवरी 2018 को की थी। उस वक्‍त वे राज्‍यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बोल रहे थे। मोदी राज्यसभा चेयरमैन से कह रहे थे कि 'रेणुका जी को कुछ मत कीजिए... रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।' संदर्भ कथित रूप से रामायण का था और रेणुका की तुलना शूर्पणखा से की गई थी। उस वक्‍त भी इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस ने तब मोदी से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा था। हालांकि, संसद में कही बात के लिए कोर्ट का रुख नहीं किया जा सकता।

खबर अपडेट हो रही है...

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media