Congress ने आयोजित की महापौर Jagat Bahadur Annu की श्रद्धांजलि सभा

महापौर जगत बहादुर अन्नू के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस को देखकर खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की कहावत चरितार्थ होती हुई नजर आ रही है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अन्नू की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

Advertisment
author-image
Ujjwal Rai
New Update
annu

Congress ने आयोजित की महापौर Jagat Bahadur Annu की श्रद्धांजलि सभा

Congress ने आयोजित की महापौर Jagat Bahadur Annu की श्रद्धांजलि सभा

महापौर जगत बहादुर अन्नू के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस को देखकर खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे की कहावत चरितार्थ होती हुई नजर आ रही है। पिछले दिनों जहां पर उनका अर्थी जुलूस निकालने के साथ ही नेम प्लेट पर कालिख पोती गई और उन्हें गंदगी बताया गया वहीं आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अन्नू की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कुछ दिन पहले तक ही जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ खड़े होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन पर लगातार गंभीर आरोप लगाने के साथ ही जगत बहादुर अन्नू के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ।श्रद्धांजलि सभा में मंच संबोधित करते हुए जगत बहादुर पर आरोप लगाए गए कि वह वैष्णो देवी का दर्शन करना बताकर जबलपुर से निकले और भोपाल में जाकर बीजेपी की सदस्यता ले ली । इस दौरान यह भी मांग की गई की महापौर का टिकट कांग्रेस से मिलने के कारण युवा महापौर बने हैं तो उन्हें महापौर के पद को छोड़कर फिर चुनाव लड़ना चाहिए ।

ये वीडियो भी देखिए...

Khandwa में BJP नेता के घर पुलिस ने की छापेमारी | Video वायरल

Kamleshwar Dodiyar पर चलेगा केस | Indore MP MLA कोर्ट में होगी सुनवाई

MPPSC मेंस 2023 की तारीख बढ़ाने की मांग पर आया फैसला | सोमवार को बैठक कर जारी करेंगे अंतिम सूचना

Honey Tr*p | BJP के पूर्व विधायक के साथ भी बनाए गए Video

Jagat Bahadur Annu joins BJP Jabalpur Mayor Jagat Bahadur Annu JAGAT BAHADUR ANNU