कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, जितेंद्र सिंह होंगे MP कमेटी के अध्यक्ष

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, जितेंद्र सिंह होंगे MP कमेटी के अध्यक्ष

NEW DELHI. 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी में जगह मिली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव वाले राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।



publive-image



मध्यप्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह



मध्यप्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी में जितेंद्र सिंह को चेयरमैन बनाया गया है। अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरि उलाका इसके सदस्य होंगे। जितेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं। अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। सप्तगिरि उलाका रायगढ़ (ओडिशा) से लोकसभा सांसद हैं।



छत्तीसगढ़ की कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन को छत्तीसगढ़ के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। एल. हनुमनतैया और नेटा डिसूजा को सदस्य बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे।



publive-image



राजस्थान की कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई



राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सांसद गौरव गोगोई होंगे। गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त सदस्य होंगे। वहीं सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे।



तेलंगाना की कमेटी के अध्यक्ष के. मुरलीधरन



तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सांसद के. मुरलीधरन होंगे। बाबा सिद्दीकी और जिग्नेश मेवानी इसके सदस्य होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कुछ अन्य नेता इसके पदेन सदस्य होंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



मोदी सरनेम केस में माफी ना मांगने पर घमंडी कहना गलत, राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब



स्क्रीनिंग कमेटी का क्या होता है काम ?



स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम तय करके पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है। इसके बाद उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाती है।



वीडियो देखें- 




Madhya Pradesh Congress मध्यप्रदेश कांग्रेस Rajasthan Congress राजस्थान कांग्रेस Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस Congress Screening Committee कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी Telangana Congress तेलंगाना कांग्रेस