राजस्थान में कांग्रेस का सोशल मीडिया सदस्यता अभियान, जुड़ने के नंबर जारी, रंधावा बोले- 2024 में देश होगा बीजेपी मुक्त, मणिपुर हिं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 राजस्थान में कांग्रेस का सोशल मीडिया सदस्यता अभियान, जुड़ने के नंबर जारी, रंधावा बोले- 2024 में देश होगा बीजेपी मुक्त, मणिपुर हिं

JAIPUR. राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफार्म विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक की गई। यह बैठक रविवार (23 जुलाई) को जयपुर के इंदिरा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सोशल मीडिया सदस्यता अभियान की शुरूआत भी की गई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, एआईसीसी की सचिव व राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन सहित अन्य प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्षगण उपस्थित रहे। 



2024 में देश होगा बीजेपी मुक्त: रंधावा 



बैठक में सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया सदस्यता अभियान के लिए 9694156200 फोन नंबर जारी किया। जिस पर मिस्ड कॉल करके अभियान से जुड़ सकते है। रंधावा ने आगे कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की जनकल्याणकारी सरकार जनहित में अच्छे फैसले और योजनाओं का निर्माण कर प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर से बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की मेहनत से लोकसभा चुनाव 2024 में देश बीजेपी मुक्त होगा। उन्होंने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। 



यह खबर भी पढ़ें



बोल हरि बोल... बीजेपी में बड़े साहब को मिल गया सवा शेर, इतना कन्फ्यूजन क्यों है भाई, इधर... कांग्रेस को मास्टर स्ट्रोक की तलाश



मणिपुर की घटना पर बीजेपी पर लगाए आरोप



AICC सचिव और राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन ने मणिपुर में हुई महिलाओं के दरिंदगी की निंदा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। 

अमृता धवन ने कहा कि बीजेपी को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही चैयरमेन सुमित भगासरा ने कहा कि सोशल मीडिया विभाग के सदस्यता अभियान को प्रारम्भ करने का मकसद ऐसे लोगों को पार्टी से जोड़ना है, जो बिना किसी पद की लालसा के संगठन को अपना सहयोग देना चाहते है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया विभाग द्वारा शीघ्र ही सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी सौरभ राय ने विभाग की राष्ट्रीय चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत का संदेश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए विभाग की राष्ट्रीय टीम प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेगी।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज कांग्रेस Rajasthan Congress Congress Social Media Congress Membership Campaign Sukhjinder Singh Randhawa कांग्रेस सोशल मीडिया कांग्रेस सदस्यता अभियान सुखजिन्दर सिंह रंधावा