मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में जनता के लिए कई तरह की लोकलुभावन घोषणाएं कर रही कांग्रेस अब चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं को भी बड़ी सौगात देने जा रही है। कांग्रेस जल्द ही जयपुर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय की नींव रखने जा रही है। इसके लिए जयपुर के मानसरोवर में 6 हजार वर्ग मीटर जमीन राजस्थान आवासन मण्डल से खरीदी गई है। मुख्यालय के शिलान्यास के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से 23 सितम्बर का समय मांगा गया है।
मानसरोवर कॉलोनी में शिफ्ट होगा कार्यालय
कांग्रेस का प्रदेश मुख्यालय अभी जयपुर के व्यस्ततम क्षेत्र संसारचंद्र रोड पर इंदिरा गांधी भवन में चलता है जो बरसों से यही है और कई प्रदेश अध्यक्षों और मुख्यमंत्रियों को देख चुका है, लेकिन अब जल्द ही इसका पता बदल जाएगा। ये जयपुर की एक बाहरी कॉलोनी मानसरोवर में शिफ्ट हो जाएगा। पार्टी ने इसके लिए राजस्थान आवासन मंडल से 6 हजार वर्ग मीटर जमीन खरीदी है। पार्टी का नया मुख्यालय मौजूदा मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर होगा, लेकिन आम जनता के लिए ये बहुत सुविधाजनक हो जाएगा।
मौजूदा पार्टी कार्यालय में पर्याप्त कमरे भी नहीं
संसारचंद्र रोड पर बरसों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यालय है, लेकिन अब यहां यातायात जाम की समस्या रहती है। पार्टी की कोई भी बड़ी मीटिंग हो तो आसपास रहने और व्यापार करने वालों के लिए दिनभर की मुसीबत हो जाती है। ये कार्यालय जयपुर की चांदपोल अनाज मंडी और महिलाओं के अस्पताल और अंतर्राज्यीय बस अड्डे सिंधी कैंप के पास है। ऐसे में यहां ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की हो जाती है और बड़े नेताओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मौजूदा मुख्यालय में पर्याप्त कमरे भी नहीं हैं। अभी की स्थिति ये है कि पार्टी की मौजूदा प्रदेश कार्य कारिणी के सभी पदाधिकारियों के लिए भी यहां कमरे नहीं हैं, हालांकि ये कार्यकारिणी काफी बड़ी है, जिसमें 100 से ज्यादा सदस्य हैं, लेकिन छोटी कार्य कारिणी हो तो भी सभी को कमरे मिल पाना संभव नहीं हो पाता।
बीच का रास्ता निकालना पड़ा
मौजूदा कार्यालय के चलते लोगों और खुद पार्टी कार्याकर्ताओं को हो रही समस्या को देखते हुए पिछले साल पार्टी ने एक बीच का रास्ता निकाला और परकोटे के बाहर सी-स्कीम में हॉस्पिटल रोड पर एक सरकारी बंगले को अलॉट करवाकर वहां पार्टी का वॉर रूम स्थापित किया है। हालांकि इसके लिए युवक कांग्रेस और सेवा दल को अपने कार्यालयों का बलिदान देना पड़ा। इनके कार्यालय बनीपार्क में स्थित एक सरकारी बंगले में चल रहे थे। नियम के अनुसार एक पार्टी को एक ही सरकारी बंगला आवंटित हो सकता है, इसलिए उसे खाली करवाकर ये नया बंगला लेना पड़ा। अब पार्टी की चुनाव संबंधी सभी अहम बैठकें इसी नए वॉर रूम पर हो रही हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
नया कार्यालय बड़ा और आधुनिक होगा
पार्टी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि नए कार्यालय का नक्शा आदि तैयार हो चुका है। ये बड़ा और सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। पार्टी अध्यक्ष से 23 अगस्त का समय मांगा गया है। यदि वे आते हैं तो शिलान्यास के तुरंत बाद इसका निर्माण कार्य चालू करा दिया जाएगा।