मध्यप्रदेश में कर्नाटक के फॉर्मूले पर काम कर रही कांग्रेस, 2 सर्वे करा रहे राहुल गांधी; सभी 230 विधानसभा सीटों की रिपोर्ट देखेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में कर्नाटक के फॉर्मूले पर काम कर रही कांग्रेस, 2 सर्वे करा रहे राहुल गांधी; सभी 230 विधानसभा सीटों की रिपोर्ट देखेंगे

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं। कर्नाटक में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भी 'कर्नाटक फॉर्मूले' पर तैयारी तेज कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की टीम मध्यप्रदेश में 2 सर्वे कर रही है। ये सर्वे 10 से 15 अगस्त तक पूरे हो जाएंगे। इन्हीं सर्वे के आधार पर टिकट वितरण होगा। राहुल गांधी सभी 230 विधानसभा सीटों की रिपोर्ट देखेंगे। वहीं कमलनाथ के सर्वे के जरिए ये देखा जाएगा कि संभावित उम्मीदवार को कितने नंबर मिले हैं।



राहुल की पर्सनल टीम और एजेंसी कर रही सर्वे



एक बड़े कांग्रेस नेता के मुताबिक मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों के चयन को लेकर राहुल गांधी की पर्सनल टीम के साथ एक दूसरी एजेंसी सर्वे कर रही है। उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी जुटाई जाएगी। सामाजिक सक्रियता, विधानसभा में छवि, पिछले चुनाव में हार-जीत का अंतर, जातिगत समीकरण के साथ-साथ कमलनाथ के सर्वे के नंबर भी मायने रखेंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



सिंगरौली में बीजेपी विधायक रामलल्लू के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोली, पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी फरार



PCC चीफ कमलनाथ ने कराया सीटवार सर्वे



मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सीटवार अलग सर्वे कराया है। टिकट वितरण के दौरान नामों को लेकर अलग-अलग सर्वे और रिपोर्ट्स के आधार पर सहमति बनाई जाएगी। ऐसी चर्चा है कि कमलनाथ की सहमति के बाद ही कांग्रेस आलाकमान उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएगी।



कांग्रेस की सफलता, भारत जोड़ो यात्रा इफेक्ट



राहुल गांधी मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 2 अलग-अलग सर्वे करा रहे हैं। इसके बाद वे सभी 230 विधानसभा सीटों की रिपोर्ट देखेंगे। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक और हिमाचल में कांग्रेस की सफलता को भारत जोड़ो यात्रा का इफेक्ट माना जा रहा है।



ये खबर भी पढ़िए..



एमपी के नरसिंहपुर में 5 इंच बारिश, शहडोल में दो दिन से स्कूल बंद, छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट



चौंकाने वाला होगा कांग्रेस का टिकट वितरण !



कांग्रेस ने जितेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के खास समर्थक माने जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि टीम सर्वे में ये भी देख रही है कि वो कांग्रेस नेता के अलावा किसे टिकट दे सकती है। टीम हर क्षेत्र में ऐसा चेहरा तलाश रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हो, लेकिन विधानसभा में अच्छा प्रभाव रखता हो। सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और रिटायर्ड अधिकारियों पर स्क्रीनिंग कमेटी की नजरें हैं।


मध्यप्रदेश 230 विधानसभा सीट Madhya Pradesh 230 assembly seats मध्यप्रदेश में 2 सर्वे कांग्रेस की तैयारी 2 surveys in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव राहुल गांधी Madhya Pradesh Assembly elections Congress Preparations Rahul Gandhi