बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का विवादित बयान: अब घंटा बजाने वाला नहीं, गला काटने वाला हिंदू बनने का समय आ गया

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का विवादित बयान: अब घंटा बजाने वाला नहीं, गला काटने वाला हिंदू बनने का समय आ गया

Hyderabad. अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने एक फिर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। रविवार, 29 जनवरी को राजा ने कहा कि अब घंटा बजाने वाला नहीं, गला काटने वाला हिन्दू बनने का समय आ गया है। टी राजा सिंह मुंबई में हिन्दू आक्रोश मोर्चे के एक कार्यक्रम को संबोधितर करने आए थे बताया जा रहा है कि ये बयान उन्होंने वहीं दिया है।



'मुस्लिम पर लागू हो हम दो हमारे दो का फॉर्मूला'



हैदराबाद की गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि जोमैटो, रैपिडो टैक्सी, ओला, उबर से हिन्दू लड़कियों का नाम नंबर लिया जाता है और लव जिहाद किया जा रहा है। आप मुस्लिमों की दुकानों से सामान लेने से बचें, राजा ने पीएम मोदी से भी एक निवेदन किया, टी राजा ने कहा कि मोदी जी से मेरी गुजारिश है कि 'हम दो, हमारे दो' हमें स्वीकार है, लेकिन मुस्लिमों पर भी ये लागू हो। 



पिछले साल गिरफ्तार हुए थे टी राजा



हैदराबाद पुलिस ने 19 जनवरी को टी राजा सिंह को पिछले साल एक धार्मिक समुदाय के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एक नोटिस भेजा था, टी राजा सिंह को पिछले साल गिरफ्तार भी किया गया था। उन्हें तेलंगाना पुलिस ने पैगंबर साहब पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी, बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।



फेसबुक ने कर दिया था बैन



फेसबुक प्रवक्ता ने तब अपने बयान में कहा था, 'हमने राजा सिंह को हमारी नीति का उल्लंघन करने के लिए फेसबुक से प्रतिबंधित कर दिया है। पॉलिसी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हमारे प्लैटफॉर्म से नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने या इसमें शामिल होने वालों को हम बैन करते हैं।' हालांकि राजा सिंह ने दावा किया था कि वह अप्रैल 2019 से फेसबुक पर सक्रिय नहीं हैं।



मुनव्वर फारूकी को दी थी धमकी



इसी साल 20 अगस्त को हैदराबाद पुलिस ने राजा सिंह को हिरासत में लिया था। राजा सिंह ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को हैदराबाद में शो करने पर पीटने की धमकी दी थी और आयोजन स्थल को जलाने की बात कही थी। फरवरी में चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह को नोटिस जारी किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश के वोटरों को धमकी देते हुए कहा था कि अगर बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं दिए तो उनके घर पर बुल्डोजर चलाए जाएंगे।


controversial statement BJP MLA T Raja Singh HNDU RASHTRA बीजेपी विधायक टी राजा सिंह टी राजा सिंह का विवादित बयान हैदराबाद का विवादित विधायक