सज्जन के बयान पर रामेश्वर का पलटवार, बोले-कांग्रेस बताए कि जिन्ना ही उनका बाप है

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
सज्जन के बयान पर रामेश्वर का पलटवार, बोले-कांग्रेस बताए कि जिन्ना ही उनका बाप है

Bhopal. मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा के मोहम्मद अली जिन्ना वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने सज्जन वर्मा के बयान पर पलटवार किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने ये स्वीकार कर लिया है कि देश के विभाजन में उनका (जिन्ना) हाथ है। उनकी पार्टी ने देश विभाजन इसलिए किया क्योंकि एक देश का राष्ट्रपति बनना चाहता था और एक दूसरे देश का प्रधानमंत्री। विभाजन को आज भी किसी हिंदुस्तानी ने स्वीकार नहीं किया है। हम पाकिस्तान नाम के इस शब्द को नेस्तनाबूद करके रख देंगे तो हम पाकिस्तान में भारत का झंडा फहराएंगे। अखंड भारत के नारे के साथ हम सिंध के तट पर राष्ट्रगान गाएंगे।





कांग्रेस पर रामेश्वर शर्मा का निशाना



विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस पगला गई है जो इस तरह की बातें करती है। सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस को देश कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस को अब ये बता देना चाहिए की जिन्ना ही उनका बाप है। उन्होंने आगे कहा कि जिन्ना में गन्ना सी मिठास ढूंढने के निर्देश जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर से कांग्रेसी नेताओं को मिले हैं। इसलिए सज्जन वर्मा, जिन्ना-जिन्ना के राग अलाप रहे है, जिन्ना को महापुरुष बता रहे है। यदि है तो जिन्ना को कांग्रेस अपना आदर्श पुरुष क्यों नहीं बना लेती।





क्या कहा था सज्जन ने ?



एक बयान में सज्जन सिंह ने पाकिस्तान के नेता मोहम्मद अली जिन्ना के बारे में कहा था कि जिन्ना ने देश तोड़ा नहीं उन्होंने तो भला किया है। पढ़े लिखे लोगों के दिमाग में यही है कि देश तोड़ दिया। अरे उन्होंने तो तुमको खड़े होने की जगह दी। यदि सारे के सारे मुसलमान यहां होते तो तुम पता नहीं कहां होते।


शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Neemuch नीमच Mob Lynching Congress MLA कांग्रेस विधायक मॉब लिंचिंग Sajjan Singh Verma सज्जन सिंह वर्मा Bhanwar Lal Jain Resign Demand Jinnah Controversy भंवरलाल जैन इस्तीफे की मांग जिन्ना विवाद