/sootr/media/post_banners/d7e1b47515fd14840eec738ea41b73971f1de20c10f30b9e703262bbb05d83cb.jpeg)
DAMOH. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी हैं। बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टियों में बड़े पैमाने पर फेरबदल हो रहा है। दमोह में जज प्रकाश उईके ने पद से त्याग पत्र देकर बीजेपी जॉइन कर ली है। वे छिंदवाड़ा की पांढुर्ना तहसील में रहते हैं। प्रकाश उईके ने नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरने की वजह भी बताई है।
प्रकाश उईके ने क्या कहा ?
प्रकाश उईके ने कहा कि राजनीति में सेवा करने के पर्याप्त अवसर हैं। इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ी है। उनका मानना है कि बीजेपी एक अच्छी सोच रखती है जो आदि​वासी के साथ-साथ सभी वर्गों के बारे में सोचती है। तभी तो आदिवासी वर्ग से महिला को राष्ट्रपति के पद पर बैठाया है।
सोहन सिंह वनवासी भी बीजेपी में शामिल
प्रकाश उईके अब तक कोर्ट में फैसला सुनाते नजर आते थे, वे अब बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर पर दिखाई देंगे। उनके अलावा सोहन सिंह वनवासी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। सोहन सिंह कल्याण परिषद के अध्यक्ष भी हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री ने दिलाई सदस्यता
प्रकाश उईके और सोहन सिंह वनवासी को बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी भी मौजूद रहे।