दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM सिसोदिया की जेल से चिट्ठी सामने आई, लिखा- गरीब का बच्चा पढ़ गया तो चौथी पास वाले का सिंहासन हिल जाएगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM सिसोदिया की जेल से चिट्ठी सामने आई, लिखा- गरीब का बच्चा पढ़ गया तो चौथी पास वाले का सिंहासन हिल जाएगा

NEW DELHI. दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच उनका एक तहलका मचाने वाला लैटर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिसोदिया के लैटर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से उसे शेयर किया है। इस पत्र में सिसोदिया ने कविता के जरिए बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि अगर लोक कल्याणकारी और जन हितैषी योजनाओं पर अमल हुआ तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा। मनीष सिसोदिया ने इससे पहले भी तिहाड़ जेल से पत्र लिख चुके हैं। अपने हर पत्र में वो  केंद्र सरकार की कमजोरियों पर चोट करते नजर आते हैं। इससे पहले केजरीवाल ने भी विधानसभा में चौथी पास राजा की कहानी सुनाई थी। 




— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023



सिसोदिया ने कविता में ये लिखा



अगर, हर गरीब को मिली किताब

तो, नफरत की ओधी कौन फैलाएगा 

सबके हाथों को मिल गया काम, 

तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा

अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा 

तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा



अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, 

तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा

पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, 

कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा

अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा 

तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा



अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, 

तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा. 

अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, 

तो वो अपने 'मन की बात' सुनाएगा. 

अगर पढ़ गया एक एक गरीब का बच्चा, 

तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.



दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद. 

पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा.

जेल भेजो या फाँसी दे दो, ये कारवां रक नहीं पाएगा, 

अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा दिन जाएगा.



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






केजरीवाल ने सुनाई थी चौथी पास राजा की कहानी



अप्रैल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में चौथी पास राजा की कहानी सुनाई थी। ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी। केजरीवाल ने अपनी कहानी में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन लोगों ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी से जोड़ा। केजरीवाल पहले भी विधानसभा में भाषण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा और डिग्री पर सवाल उठा चुके हैं। वहीं, केजरीवाल की कहानी के जवाब में भाजपा के कपिल मिश्रा ने 'नमक हराम' की कहानी सुनाई थी।



केजरीवाल सदन में कहानी की शुरुआत कुछ ऐसे करते हुए कहते हैं कि एक महान देश में एक चौथी पास राजा था, जो बहुत अहंकारी था और उसे पैसे की बहुत हवस थी। बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी था। उससे अफसर अंग्रेजी में बोलकर किस-किस फाइल पर सिग्नेचर करवा ले जाते थे, उसे पता ही नहीं चलता था। क्योंकि राजा अनपढ़ था, पूछता तो बेइज्जती होती है। कहानी में आगे बताते हैं कि धीरे-धीरे चौथी पास राजा को अपने नाम से बुरा लगने लगा, तो उसने फर्जी डिग्री बना ली! लोगों ने RTI डाली, जो RTI डालता उस पर 25,000 का जुर्माना लगाया। 




Manish Sisodia accused Delhi Former Deputy CM Manish Sisodia Sisodia targets PM Modi Sisodia is locked in Tihar Manish Sisodia News दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सिसोदिया का पीएम मोदी पर निशाना मनीष सिसोदिया पर आरोप तिहाड़ में बंद हैं सिसोदिया मनीष सिसोदिया न्यूज