दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से इस्तीफा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से इस्तीफा

NEW DELHI. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सीबीआई ने रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले के मामले में सीबीआई ने कार्रवाई की थी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफे मंजूर कर लिया है। सीबीआई की कार्रवाई के बाद से ही दोनों मंत्री विवादों में घिरे हैं। बीजेपी लगातार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग कर रही थी।



सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को फटकार



थोड़ी देर पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा था। मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सीधे सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा कि आप इस मामले को लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों चले आए। अपनी रिहाई के लिए आप दिल्ली हाई कोर्ट का रुख करें। इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। अब जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।



मनीष सिसोदिया पर आरोप



शराब ब्रिकी के लिए ठेकेदारों को लाइसेंस लेना होता है। इसके लिए सरकार ने लाइसेंस शुल्क तय किया है और कई तरह की कैटेगरी बनाई है। इसके तहत शराब, बीयर, विदेशी शराब आदि बेचने के लिए सरकार लाइसेंस देती है। अब जिस लाइसेंस के लिए ठेकेदार को 25 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ता था, अब नई शराब नीति लागू होने के बाद उसी के लिए 5 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे। मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर बड़े शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाइसेंस शुल्क बढ़ाया है। छोटे ठेकेदारों की दुकानें बंद हो गईं और बाजार में केवल बड़े शराब माफियाओं को लाइसेंस मिल पाया।



ये खबर भी पढ़िए..



लिव-इन रिलेशन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की SC से मांग, याचिकाकर्ता ने दिया श्रद्धा हत्याकांड का हवाला



तिहाड़ जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन



आपको बता दें कि पिछले साल 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी। सत्येंद्र जैन पर आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई और कोलकाता के 3 हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपए के काले धन को भी सफेद किया। इसके बाद से ही सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद है। उनका जेल में मसाज कराते हुए वीडियो वायरल हुआ था।


मनीष सिसोदिया Manish Sisodia resignation of Manish Sisodia Satyendra Jain resignation of Satyendra Jain resignation from the post of minister मनीष सिसोदिया का इस्तीफा सत्येंद्र जैन सत्येद्र जैन का इस्तीफा मंत्री पद से इस्तीफा