ईडी आज केसीआर की बेटी कविता से पूछताछ करेगी, चार्जशीट में केजरीवाल और संजय सिंह का भी नाम, अब आगे क्या?

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
ईडी आज केसीआर की बेटी कविता से पूछताछ करेगी, चार्जशीट में केजरीवाल और संजय सिंह का भी नाम, अब आगे क्या?

NEW DELHI. दिल्ली के 292 करोड़ के शराब घोटाले में सीबीआई और ईडी अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों में सबसे बड़ा नाम मनीष सिसोदिया का है। सिसोदिया को 10 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें ईडी की 7 दिन की रिमांड में भेजने की मंजूरी दे दी। यही नहीं, ईडी की चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह का भी नाम शामिल है। इसी मामले में आज यानी 11 मार्च को ईडी तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता से भी पूछताछ करेगी। ईडी जिस तरह से पूरे मामले में एक्टिव दिख रही है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या शराब घोटाले की जांच में कई और नेता फंस सकते हैं?  



बीजेपी सरकार को गिराने तक लड़ेंगे- चंद्रशेखर राव



तेलंगाना भवन में बीआरएस की एक आम बैठक को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि ईडी के अधिकारी मामले में पूछताछ के बाद कविता को गिरफ्तार कर सकते हैं। हम देखेंगे कि वे क्या करते हैं। उन्हें कविता को गिरफ्तार करने दीजिए, लेकिन इससे हमारा मनोबल नहीं गिरेगा। केंद्र की बीजेपी सरकार व्यवस्थित तरीके से बीआरएस नेताओं को निशाना बना रही है। केंद्रीय एजेंसियों ने पार्टी के मंत्रियों और सांसदों के साथ इसकी शुरुआत की और अब मेरी बेटी को निशाना बना रही है। वे नोटिस जारी करके और छापे मारकर हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रहे हैं। केंद्र की दबाव की रणनीति के सामने झुकने का कोई सवाल ही नहीं है। हम अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेंगे, जब तक हम केंद्र में बीजेपी सरकार को गिरा नहीं देते।



फंडिंग के लिए संजय ने किया फोन



मनीष सिसोदिया को कस्टडी में लेने के लिए ईडी ने  राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी दलीलों में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम भी लिया। ईडी ने बहस के रेस्तरां मालिक दिनेश अरोड़ा का नाम रिश्वत कोऑर्डिनेट करने वाले के तौर पर पढ़ा। ईडी ने कहा कि 2020 में दिनेश अरोड़ा को संजय सिंह का फोन आया कि चुनाव आ रहे हैं और आम आदमी पार्टी को फंडिंग की जरूरत है।



चार्जशीट में CM केजरीवाल का नाम



दिल्ली शराब घोटाले में जांच कर रही ईडी की चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का दो जगह जिक्र किया गया है. ऐसे में यह भी चर्चा होने लगी है कि क्या सिसोदिया के बाद केजरीवाल से भी पूछताछ की जा सकती है। दरअसल यह सवाल उठने की तीन वजहें हैं...




  • पहला- एक अधिकारी ने बताया कि शराब घोटाले की ड्रॉफ्ट कॉपी सिसोदिया, सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में केजरीवाल के घर पर दिखाई गई थी।


  • दूसरा- एक आरोपी से फेसटाइम पर बात करते हुए दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था विजय नायर मेरा आदमी है, इससे बात करो।

  • तीसरी बात- अरविंद केजरीवाल के पीए को बुलाकर ईडी पूछताछ कर चुकी है।



  • तेलंगाना तक ऐसे जुड़े घोटाले के तार



    शराब घोटाला भले ही दिल्ली में हुआ है, लेकिन इसके तार तेलंगाना तक जुड़े हुए हैं। देश में अभी बीजेपी के खिलाफ गैर कांग्रेसी मोर्चा बनाने की जुगत में जुटे केसीआर के बेटी के कविता का नाम दिल्ली शराब घोटाले में सामने आ रहा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने बताया- सिसोदिया का असिस्टेंट विजय नायर इस पूरी साजिश को कोऑर्डिनेट कर रहा था। इस घोटाले में सरकारी तंत्र, बिचौलिए और कई अन्य लोग शामिल हैं। यह साजिश विजय नायर, सिसोदिया, तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता और कई दूसरे लोगों ने मिलकर रची।



    ईडी ने बताया- दक्षिण के ग्रुप ने आप नेताओं को 100 करोड़ की घूस दी, जिसके बाद एक ग्रुप बनाया गया, ताकि दिल्ली में 30% शराब कारोबार चलाया जा सके। दस्तावेज दिखाते हैं कि नायर ने सिसोदिया के प्रतिनिधि के तौर पर के कविता से मुलाकात की। नायर के कविता को यह बताना चाहता था कि सिसोदिया किस तरह से लिकर पॉलिसी को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट में ईडी ने कहा कि के कविता के ऑडिटर बुच्ची बाबू ने बताया कि मनीष सिसोदिया और कविता के बीच राजनीतिक तालमेल था।


    दिल्ली शराब नीति Manish Sisodia Controversy मनीष सिसोदिया विवाद Delhi Excise Policy Delhi Excise Policy ED CBI Investigation Excise Policy Delhi Govt Allegation दिल्ली एक्साइज पॉलिजी ईडी सीबीआई जांच एक्साइज पॉलिसी दिल्ली सरकार पर आरोप