MP: मोदी जी ने तो कोवैक्सिन ली थी, अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?- दिग्विजय सिंह

author-image
एडिट
New Update
MP: मोदी जी ने तो कोवैक्सिन ली थी, अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?- दिग्विजय सिंह

भोपाल. 24 सितंबर को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कोवैक्सिन (Covaxin ) लगवाने के बाद भी पीएम मोदी को अमेरिका (America) में एंट्री मिलने को लेकर सवाल उठाया है। दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे जहां तक जानकारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सिन लगवाई थी जो अमेरिका में स्वीकृत नहीं है।

पीएम मोदी को अमेरिका में इजाजत कैसे मिली- दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने सवाल पूछते हुए 'लिखा कि क्या उन्होंने कोई और टीका लिया है या फिर अमेरिकी प्रशासन की ओर से उन्हें विशेष छूट दी गई है। देश यह जानना चाहता है कि कोवैक्सिन लगवाने वाले प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका में इजाजत कैसे मिल गई।'

विदेश यात्रा नहीं कर पा रहे भारतीय

विश्व स्वास्थ्य संगठन, (WHO) ने अभी तक कोवैक्सिन को मान्यता नहीं दी है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने भी इसे मान्यता नहीं दी है। इसकी वजह से हजारों भारतीय कोवैक्सिन की दोनों डोज (Vaccine) लेने के बाद भी विदेश नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन पीएम को अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिल गयी, इसे लेकर सोशल मीडिया में ढेरों सवाल पूछे जा रहे हैं।

दुनिया भर से जुड़ा वैक्सीन का मुद्दा

पीएम मोदी को अमेरिका में अनुमति मिलने के सवाल को लेकर अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार शैलेंद्र देवलांकर ने बताया, 'वैक्सीन का मामला केवल भारत से जुड़ा नहीं है। यह दुनिया के तमाम देशों से जुड़ा है। हर देश के पास तो वह वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकती, जिसे अमेरिका में मान्यता है. ऐसे में प्रावधानों में रियायत दी जाती है।'

मोदी की अमेरिका यात्रा digvijay on pm modi vaccine मोदी की वैक्सीन डोज digvijay singh on pm modi pm modi vaccine dose विदेश यात्रा pm modi america narendra modi The Sootr modi america visit