दिग्विजय सिंह ने 39 दिनों में 35 जिलों की 66 विधानसभा सीटों का किया दौरा, बोले- इस बार भीतरघात नहीं होगा, बीजेपी के खिलाफ माहौल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह ने 39 दिनों में 35 जिलों की 66 विधानसभा सीटों का किया दौरा, बोले- इस बार भीतरघात नहीं होगा, बीजेपी के खिलाफ माहौल

संजय गुप्ता, INDORE. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा मप्र की विधानसभा की 230 सीट में कांग्रेस द्वारा तीन से चार बार से लगातार हारी जा रही 66 सीटों का पहला दौरा बुधवार को इंदौर में खत्म हो गया। यह दौरा 17 फरवरी को भोपाल की बैरसिया सीट से शुरू हुआ था, जो बुधवार को इंदौर विधानसभा पांच की मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के साथ खत्म हुआ। इस दौरे के बाद सिंह ने बताया कि वह एक बार और इन सभी सीटों पर दौरा करेंगे, लेकिन पहले चरण में सामने आया कि कांग्रेसियों में जमकर उत्साह है, इस बार किसी तरह का भीतरघात नहीं होगा और चुनाव में कोई भी उतरे लेकिन हमारा उम्मीदवार पंजे का निशान ही रहेगा। साथ ही हर जगह सामने आया कि बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर एंटी इनकम्बेसी है। सभी लोग नाराज है।



इस वजह से हारी है इन सीटों पर कांग्रेस



पूर्व सीएम ने इन 66 उन विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि ज्यादातर विधानसभा में जहां हम हारे हैं वहां कांग्रेस के ही कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ गए। इसलिए पूर्व सीएम ने लगभग हर विधानसभा क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवारों को एक साथ खड़ा कर शपथ दिलाने का काम किया कि वह किसी भी सूरत में कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे, प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार नहीं करेंगे और एकजुटता के साथ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने में अपनी ताकत लगाएंगे। 



इस दौरे में दिया 5S का नारा



पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 66 विधानसभाओं की बैठकों में सफलता के 5 सूत्र दिए। उन्होंने कहा यदि जनप्रतिनिधि इन सूत्रों को अमल में लाते हैं तो उन्हें कोई हरा नहीं सकता। जो 5 सूत्र पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को सिखाए वे हैं, संपर्क, संवाद, समन्वय, सामंजस्य व सकारात्मक सोच। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इन 66 विधानसभाओं के दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित जिलों की कांग्रेस कमेटी द्वारा दो सत्रों की बैठक आयोजित की गई जिसमें पहले सत्र में कांग्रेस के मंडल, सेक्टर बीएलए कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया। इस बैठक में पूर्व सीएम ने बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने को लेकर खुला संवाद किया।  दूसरे सत्र में विधानसभा क्षेत्र के महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,  एनएसयूआ, सेवादल, किसान कांग्रेस सहित सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं एवं पंचायत जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता बैठकर आयोजित की गई। कार्यकर्ता बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हर नेता को मंच से नीचे कार्यकर्ताओं के साथ बैठा कर स्पष्ट सीख दी कि हर नेता पहले एक कार्यकर्ता है। कार्यकर्ता बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने सम्मान के साथ समस्त महिलाओं को मंच पर बैठाने की एक सराहनीय पहल की जिसका संदेश साफ है कि भाजपा महिलाओं के सम्मान की कोरी बातें करती है और कांग्रेस नारी सम्मान की न सिर्फ बातें करती है बल्कि सम्मान के साथ उन्हें मंच भी प्रदान करती है। 



39 दिनों में इन 66 सीटों पर किया दौरा



पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस दौरान 39 दिनों में 35 जिलों की 66 विधानसभा का सघन दौरा किया जिसमें भोपाल जिले की बैरसिया, गोविंदपुरा, सीहोर जिले की बुधनी, सीहोर, आष्टा, हरदा जिले की टिमरनी, रीवा जिले की रीवा, मनगवां, देवधर, सिरमौर व देवतालाब, दतिया जिले की दतिया, शिवपुरी जिले की शिवपुरी, गुना जिले की गुना व बमोरी, ग्वालियर जिले की ग्वालियर, विदिशा जिले की शमशाबाद, कुरवाई, सागर जिले की खुरई, सुरखी, सागर, नरयावली, रहली, दमोह जिले की हटा व पथरिया, शाजापुर जिले की शुजालपुर, आगर मालवा जिले की सुसनेर, उज्जैन जिले की उज्जैन उत्तर व उज्जैन दक्षिण, धार जिले की बदनावर, रतलाम जिले की रतलाम सिटी, नीमच जिले की नीमच व जावद, मंदसौर जिले की मंदसौर व सुवासरा, सिंगरौली जिले की सिंगरौली व देवसर, सीधी जिले की धौहनी, शहडोल जिले की जयसिंहनगर, अनूपपुर जिले की अनूपपुर, कटनी जिले की मुड़वारा, जबलपुर जिले की सिहोरा, जबलपुर कैंट व पनागर, सिवनी जिले की सिवनी, नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद व पिपरिया, रायसेन जिले की सांची, देवास जिले की देवास, बागली व खातेगांव, बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर खंडवा जिले की हरसूद, पंधाना व खंडवा, अशोकनगर जिले की अशोकनगर व मुंगावली, छतरपुर जिले की बिजावर व चंदला, राजगढ़ जिले की सारंगपुर, इंदौर जिले की सांवेर इंदौर 4, इंदौर 2 एवं इंदौर 5 सहित 66 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठकों में शामिल हुए।

 


Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 Former MP CM Digvijay Singh visited Malwa-Nimar seats contest between Congress and BJP election between Kamal Nath and Shivraj एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मालवा-निमाड़ की सीटों का किया दौरा कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला कमलनाथ और शिवराज के बीच चुनाव