सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी, आप नेता बोले- इस हथकंडे के आगे ना झुकेंगे और ना रुकेंगे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के घर ईडी की छापेमारी, आप नेता बोले- इस हथकंडे के आगे ना झुकेंगे और ना रुकेंगे

NEW DELHI. दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आप नेता और सांसद संजय सिंह के सहयोगियों के घर छापेमारी की। इस कार्रवाई के खिलाफ सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब उनके (संजय सिंह) खिलाफ कुछ नहीं मिला तो ईडी इस तरह का हथकंडा अपना रही है। उन्होंने कहा कि मैंने ईडी और मोदी सरकार की तानाशाही को पूरे देश में उजागर किया। कैसे ईडी अपनी संस्था और ताकत का गलत इस्तेमाल करके शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि 'मैं ईडी और केंद्र सरकार के इस हथकंडे के आगे ना झुकेंगे और ना ही रुकेंगे। 




— ANI (@ANI) May 24, 2023



मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो सहयोगियों के पीछे पड़ गए



सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैंने ईडी और मोदी सरकार की तानाशाही को पूरे देश में उजागर किया। इस बात का सच पूरे देश के सामने रखा कि कैसे ईडी अपनी संस्था और ताकत का गलत इस्तेमाल करके शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है। जब उन्हें (ईडी) को मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो उससे उन्होंने गलती मानी और अब मेरे सहयोगियों के पीछे पड़ गए हैं। मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। ये जुर्म की इंतिहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।



ईडी और सीबीआई शराब नीति केस में अनियमितता की जांच कर रही है। CBI ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे एजेंसी की हिरासत में हैं। ED ने चार्जशीट में सिसोदिया को मुख्य साजिशकर्ता बताया था।



संजय सिंह ने यह भी कहा



आप नेता संजय सिंह आगे कहते हैं कि आज (बुधवार, 24 मई) सुबह मालूम चला कि मेरे साथियों के घर पर छापेमारी हुई। मैं ईडी को बता देना चाहता हूं किसी भी तरीके से कोई हथकंडा अपना लो तुम्हारे सामने ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना ही मोदी सरकार के इस हथकंडे के आगे। साथ ही कहा कि आपसे लड़ेंगे और आपको उजागर करेंगे।



आप के बड़े नेता और साउथ ग्रुप का षड्यंत्र- ईडी



ईडी ने कहा था कि शराब नीति केस आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेता और बीएसआर नेता के. कविता, वाईएसआर कांग्रेस सांसद वाले तथाकथित 'साउथ ग्रुप' का षड्यंत्र था। ईडी ने इस मामले में अब तक 11 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।


AAP leader Sanjay Singh's house was raided MP Sanjay Singh alleged Sanjay Singh said on ED's action Modi government's dictatorship आप नेता संजय सिंह के करीबियों के घर छापेमारी सांसद सजंय सिंह ने लगाया आरोप ईडी की कार्रवाई पर संजय सिंह बोले मोदी सरकार की तानाशाही