दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के चुनाव में रातभर हुआ जोरदार हंगामा, सदन में पानी की बोतलें फेंकी गई, आप-बीजेपी में हुई हाथापाई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के चुनाव में रातभर हुआ जोरदार हंगामा, सदन में पानी की बोतलें फेंकी गई, आप-बीजेपी में हुई हाथापाई

NEW DELHI. दिल्ली नगर निगम चुनाव में 34 वोटों से जीतीं शैली ओबेरॉय 38 दिन ही मेयर पद पर रहेंगी। इसके बाद दोबारा से एक अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा। दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के बाद स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव में रातभर से जबरदस्त हंगामा हुआ। आप और बीजेपी पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकी। यहां तक की दोनों पार्टी के नेताओं के बीच हाथापाई और मारपीट भी हुई। सुबह होते-होते पार्षदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बैलेट बॉक्स तक वेल में फेंक दिया और हंगामा जारी रहा। रात में कभी एक घंटे तो कभी आधे घंटे के लिए सदन स्थगित किया जाता रहा और उसके बाद भी चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। बीजेपी पार्षद स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं, जिसके बाद दोबारा कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।




— ANI Digital (@ani_digital) February 23, 2023



बीजेपी पार्षद फिर से चुनाव शुरू करने की कर रहे हैं मांग 



दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय मेयर दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं। शैली ओबरॉय ने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को हराया है। शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले, जबकि रेखा गुप्ता को सिर्फ 116 वोट मिले थे। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो शांतिपूर्ण ढंग से हुआ, लेकिन जैसे ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू हुआ, दोनों दलों के पार्षदों में जमकर विवाद हुआ। स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव में जबरदस्त हंगामा सुबह तक जारी रहा। रात भर कभी एक घंटे, कभी आधे घंटे के लिए सदन स्थगित किया जाता रहा है। इसके बाद भी चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। बीजेपी पार्षद स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं।



ये खबर भी पढ़ें...






शैली ओबेरॉय ने कहा - मुझ पर हमले की कोशिश



हंगामे के बीच आप और बीजेपी मेंबर्स के बीच मारपीट हो गई। पुरुष और महिला पार्षद दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। सदन में बोतलें फेंकी गईं और बैलेट बॉक्स पलट दिया गया। शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा के पार्षदों ने मुझ पर हमले की कोशिश की। ये भाजपा की गुंडागर्दी की इंतेहा है, उन्होंने एक महिला मेयर पर हमले की कोशिश की।



इसलिए हुआ हंगामा 



स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान कुछ मेंबर्स मोबाइल ले आए। इस पर भाजपा के मेंबर्स ने आपत्ति जताई। हंगामा इसी को लेकर शुरू हुआ। मेयर शैली ओबेरॉय की कुर्सी तक भाजपा के सदस्य वहीं पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने बैलेट बॉक्स पलट दिया।



38 दिन की मेयर है शैली ओबेरॉय



दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) चुनाव में 34 वोटों से जीतीं शैली ओबेरॉय 38 दिन ही मेयर पद पर रह सकेंगीं। दरअसल, डीएमसी की धारा दो (67) के अनुसार निगम का साल अप्रैल माह की पहली तारीख से शुरू होता है, जो अगले साल 31 मार्च को समाप्त होगा। ऐसे में फरवरी के आज से पूरे 7 दिन और मार्च के 31 दिन को मिलाकर उनका कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का बचा है। इसके बाद दोबारा से एक अप्रैल को मेयर का चुनाव होगा।


Delhi Municipal Corporation Election Standing Committee Night long ruckus scuffle AAP-BJP councillors दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति का चुनाव रातभर जोरदार हंगामा आप-बीजेपी पार्षदों में हाथापाई