रायसेन में उदयपुरा विधानसभा से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता भगवत सिंह पटेल की हत्या की आशंका, गले पर गोली लगने जैसा निशान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रायसेन में उदयपुरा विधानसभा से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता भगवत सिंह पटेल की हत्या की आशंका, गले पर गोली लगने जैसा निशान

पवन सिलावट, RAISEN. उदयपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध मौत हो गई है। परिजन ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। जब उनकी बेटी ने उन्हें देखा तो गले पर गोली लगने जैसा निशान था। बेटी के हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।




publive-image

पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल के गले में घाव, बाल खून से सने मिले।




पूर्व विधायक की मौत नगर में चर्चा का विषय बनी



भाजपा के तीन बार विधायक रहे भगवत सिंह पटेल की कल देर रात मौत हो गई इस दौरान वह अपने निज निवास बरेली पर एक कर्मचारी के साथ अकेले रुके हुए थे कर्मचारी ने जब पूर्व विधायक को बाथरूम के बहार जमीन पर पड़ा हुआ देखा तो उसने परिजनों को सूचना दी इसके बाद परिजनों ने सामान्य घटना समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी की, लेकिन पूर्व विधायक की बेटी के वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि गले में सुराग का निशान देखकर पुलिस को सूचना दी और पोस्टमार्टम की मांग की इस दौरान नगर में चर्चा का विषय बना रहा कि यह सामान्य मौत नहीं है किसी व्यक्ति द्वारा हमला कर जान ली गई है।



डॉक्टर बोले- पोस्टमार्टम के बाद कुछ कहना ठीक होगा



पोस्टमार्टम के बाद बरेली सीबीएम हेमंत यादव ने बताया कि यह मौत गिरने के कारण सर में चोट लगने और खून बह जाने से हुई है, जबकि यह मामला गले में बने सुराग के निशान के कारण संदिग्ध स्थिति नजर आ रहा है 



दबी जुबान से पुलिस कह रही- गोली का निशान



मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कैमरे के सामने तो कुछ भी कहने से फिलहाल इनकार कर दिया, लेकिन दबी जुबान से पुलिस वाले ये जरूर कह रहे हैं कि भगवत सिंह पटेल के गले पर निशान तो गोली लगने का ही है। बरेली थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने चर्चा में कहा कि गोली है कोई मजाक नहीं।



लाइसेंसी बंदूक गायब, जेब में मिला 100 रुपए का नोट



बीजेपी नेता भगवत सिंह पटेली की जेब से सिर्फ 100 रुपए का एक नोट मिला था। बताया जा रहा है कि उनकी लाइसेंसी बंदूक भी गायब है।


बीजेपी नेता भगवत सिंह पटेल भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध मौत भगवत सिंह पटेल की हत्या की आशंका गले में गोली का निशान BJP leader Bhagwat Singh Patel suspicious death of bhagwat singh patel Fear of murder of Bhagwat Singh Patel bullet wound in neck