कैप्टन का ऐलान: नई पार्टी बनाएंगे, कृषि कानूनों का हल निकला तो BJP के साथ गठबंधन

author-image
एडिट
New Update
कैप्टन का ऐलान: नई पार्टी बनाएंगे, कृषि कानूनों का हल निकला तो BJP के साथ गठबंधन

अमृतसर. पंजाब (Punjab) में सियासी घमासान जारी है। इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अपने सियासी पत्ते खोल दिए हैं। उन्होंने 19 अक्टूबर को ऐलान किया है कि वह पंजाब में नई पार्टी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) को छोड़ किसी भी अन्य दल से गठबंधन करने का विकल्प खुला रखेगी। अगर बीजेपी (BJP), अकाली दल और अन्य दलों से अलग हुए नेता उनकी पार्टी में आते हैं तो इस तरह एक नया राजनीतिक मंच प्रदेश की जनता के सामने मजबूत विकल्प के रूप में पेश होगा, जो पंजाब को नई दिशा देगा।

BJP से गठबंधन का इशारा किया

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ गठबंधन की ओर इशारा भी किया। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के हित में किसान आंदोलन (Farmer Protest) का हल निकाला जाता है तो 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि BJP सांप्रदायिक पार्टी नहीं है। किसान आंदोलन से पहले पंजाब में मोदी सरकार का कोई विरोध नहीं था।

किसानों के हितों के लिए काम करूंगा- कैप्टन

कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर नई पार्टी के ऐलान के बारे में बताया। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर के हवाले से लिखा, 'पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है। मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करूंगा जो पंजाब, उसके लोगों और किसानों के हितों के लिए काम करेगी जो एक साल से भी ज्यादा समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

कृषि कानूनों का हल जल्द: कैप्टन

अमरिंदर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि तीन कृषि कानूनों का हल जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा, पंजाब की सियासत में नए सिरे से अटकलों ने जन्म ले लिया है। गौरतलब है कि कैप्टन ने पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद माना जा रहा है कि बीजेपी कृषि कानूनों को रद्द कर कैप्टन के चेहरे पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़े।

CONGRESS BJP गठबंधन The Sootr Punjab पंजाब कैप्टन कैप्टन अमरिंदर सिंह अकाली दल Amarinder Singh