PCC में मूर्तियां बैठाने, हिंदुत्व के समर्थन पर बरसे पूर्व राज्यपाल कुरेशी, बोले-कांग्रेसियों का नर्मदा मैया के नारे लगाना शर्मनाक

author-image
Sunil Shukla
एडिट
New Update
PCC में मूर्तियां बैठाने, हिंदुत्व के समर्थन पर बरसे पूर्व राज्यपाल कुरेशी, बोले-कांग्रेसियों का नर्मदा मैया के नारे लगाना शर्मनाक

अविनाश नामदेव, VIDISHA. पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरेशी ने मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की मुसीबत बढ़ाने वाले विवादित बोल बोले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर रविवार, 20 अगस्त को लटेरी में आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन में कुरेशी ने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग धार्मिक यात्राएं निकालने लगे हैं। वे इनमें गंगा मैया की जय, नर्मदा मैया की जय के नारे लगाते हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) में मूर्तियां बिठाते हैं। ये शर्मनाक और डूब मरने वाली बात है। मुझे ये सब बोलने में कोई डर नहीं चाहे तो मुझे पार्टी से निकाल दिया जाए।




— TheSootr (@TheSootr) August 21, 2023



सभी पार्टियों से सवाल मुसलमान आपको वोट क्यों देः कुरेशी 



पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने तल्ख लहजे में कहा कि देश की सारी पार्टियां जिसमें मैं कांग्रेस को भी शामिल करता हूं,उनसे मैं कहना चाहता हूं कि वे यह बात अच्छी तरह से समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है। आप उसे जो भी हुक्म दें और वो आपके हुक्म की तामील करता जाए। मैं सभी पार्टियों से सवाल पूछता हूं कि मुसलमान आपको क्यों वोट दे। आप उसे नौकरी देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं तो फिर क्यों वोट तो दे मुसलमान आपको। कुरेशी जब मंच से ये बोल रहे थे उस समय प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचंद यादव और बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल थे।



ये भी पढ़ें...



देश में पहली बार किसी विधायक ने जनता से मांगा आदेश, संजय पाठक विजयराघवगढ़ में पांच दिन कार्यकर्ताओं से कराएंगे वोटिंग



हम हिंदुस्तान में पैदा हुए, यहीं दफन होंगे 



कुरेशी ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमान एक हद तक ज्यादतियां बर्दाश्त करेंगे। आप हमारे घर-बाजार जला दो, उनकी दुकानें जला दो, उनकी माओं की बेइज्जती करो, बच्चों को यतीम कर दो, तुम सुहागनों की मांग का सिंदूर पोंछ दो, हमारी माता-बहनों के हाथों की चूड़ियां तोड़ दो, हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथो में चूड़ियां नहीं पहन रखीं हैं। देश के 22 करोड़ में से एक करोड़, दो करोड़ कौम के लिए मर भी जाएंगे तो कोई हर्ज नहीं। हम हिंदुस्तान छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। हम इसी देश में पैदा हुए थे और यहीं दफन होंगे। 



ये भी पढ़ें...



इंदौर की 12 साल की बच्ची के स्कूल वर्क और आइडिया से शुरू हुआ कारोबार, आज टर्नओवर 50 लाख के पार, 30 से 40 लोगों को मिल रहा रोजगार



देश का मुसलमान भूख-बेरोजगारी-बीमारी से जूझ रहा है



कांग्रेस की आलोचना करते हुए अजीज कुरेशी ने कहा कि नेहरू के वारिस पार्टी के लोग आज हिंदुत्व की बात करते हैं। धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं। यात्राओं में  जय गंगा मैया की.. जय नर्मदा मैया की...ऐसे नारे लगाते हैं। पीसीसी में मूर्तियां बिठाते हैं। यह सब बड़े शर्म की बात है, डूब मरने की बात है। मुझे यह कहने में कोई डर नहीं, चाहे तो निकाल देना पार्टी से। देश का आम मुसलमान आज भूख, बेरोजगारी, मुफलिसी, बीमारियों से जूझ रहा हैं। हमें उसके हक की लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी।



कांग्रेस में नेहरू-इंदिरा की पीढ़ी के नेता हैं कुरेशी 



केंद्र में यूपीए सरकार के दौरान उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल रहे अजीज कुरेशी कांग्रेस में जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की पीढ़ी के नेता रहे हैं। वे 1972 से 1977 तक मध्य प्रदेश सरकार में सिंचाई, ऊर्जा और शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे सतना से लोकसभा के सदस्य भी चुने जा चुके हैं। मूल रूप से भोपाल निवासी कुरेशी 2020 में मप्र उर्दू अकादमी के अध्यक्ष भी रहे हैं। मुखर होकर अपनी बात कहने वाले कुरेशी इससे पहले भी कई मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना कर चुके हैं।


Criticism of Congress for supporting Hindutva controversial words of former Governor Aziz Qureshi Former Governor Aziz Qureshi lashed out at Congress हिंदुत्व के समर्थन के लिए कांग्रेस की आलोचना पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी के विवादित बोल कांग्रेस पर बरसे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी