मोदी के बयान पर गहलोत का तंज- उनकी चालाकियां समझता हूं, मेरी सरकार की ऐसी तैसी करेंगे; PM ने CM को दोस्त बताया था

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मोदी के बयान पर गहलोत का तंज- उनकी चालाकियां समझता हूं, मेरी सरकार की ऐसी तैसी करेंगे; PM ने CM को दोस्त बताया था

JAIPUR. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण को चालाबाजी करार दिया है। गहलोत ने कहा है कि मैं लंबे समय से राजनीति मैं हूं और उनकी चालाकियां समझता हूं। रविवार, 16 अप्रैल को जयपुर में सीएम गहलोत ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर ऐसे ही कई कटाक्ष किए। सीएम गहलोत ने कहा कि वे अपने भाषण की शुरुआत तो 'मेरे मित्र अशोक गहलोत' के साथ करते हैं और फिर 'मेरी ही सरकार की ऐसी तैसी करेंगे'। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्रदेश सरकार की योजनाओं और बजट घोषणाओं को देशभर में लागू करने की भी केंद्र सरकार से मांग की। उन्होंने कहा, वे सीनियर मानते हैं तो सीनियरटी के हिसाब से सलाह लें और अनुभव का लाभ लें। हमारी योजनाएं देशभर में लागू करें।



ये चालाकी होती है, चालाकी



सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी अभी ट्रेन चलाई थी, जयपुर में वीसी से जुड़े थे। आपने देखा उनको, मेरे मित्र अशोक गहलोत, शुरुआत तो ऐसे करेंगे। और मेरी ही सरकार की ऐसी तैसी करेंगे। ये चालाकी होती है, चालाकी। सीएम ने आगे कहा कि बताइए आप, क्या भाषण दिया उन्होंने। मुझे वापस ट्वीट करना पड़ा। मैंने पीएम को टैग किया। ...आपने आज चुनाव का बिगुल बजा दिया। गहलोत ने कहा कि वे, ये चालाकियां समझते हैं। वे बोले, ये चालाकियां मैं भी समझता हूं। मैं भी तो बहुत लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं। उन्होंने यह सब 12 अप्रैल को दिए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा। पीएम तब जयपुर में आयोजित वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए थे।



सीएम गहलोत ने कहा- कुछ सलाह मुझ से ले लिए करो 



सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम ने खुद माना है कि जब वे मुख्यमंत्री (गुजरात) थे तक अशोक गहलोत सबसे सीनियर थे।  वे (पीएम) कह चुके हैं। गहलोत ने कहा कि मैं ये दावा नहीं कर रहा हूं।  सीएम ने हंसते हुए यह भी कहा कि जब इतनी सीनियरटी बतनी है तो उन्हें कम से कम कुछ सलाह ले लेना चाहिए। गहलोत ने आगे कहा, हमारी स्कीम बनाई,बजट में। उसकी कॉपी मंगवानी चाहिए। गहलोत ने पीएम मोदी से कहा कि आप लागू कर दीजिए देश के लिए। अनुभव का लाभ लेना चाहिए। अनुभव, अनुभव ही होता है।


पीएम मोदी का बयान PM Modi's statement CM Gehlot's taunt Gehlot's taunt on Modi's statement Rajasthan CM's statement Gehlot's taunt on Modi सीएम गहलोत का तंज मोदी बयान पर गहलोत का तंज राजस्थान सीएम का बयान गहलोत ने मोदी पर कसा तंज