तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को राज्यपाल ने किया बर्खास्त, भ्रष्टाचार के आरोप की वजह से एक्शन; सीएम स्टालिन बोले- कोर्ट जाएंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को राज्यपाल ने किया बर्खास्त, भ्रष्टाचार के आरोप की वजह से एक्शन; सीएम स्टालिन बोले- कोर्ट जाएंगे

CHENNAI. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने जेल में बंद मंत्री वी सेंथिल बालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्री परिषद से बर्खास्त कर दिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं। वी सेंथिल को 14 जून को ED ने गिरफ्तार किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने सेंथिल को बर्खास्त करने से पहले सीएम एमके स्टालिन से भी चर्चा नहीं की। सीएम स्टालिन ने कहा है कि हम राज्यपाल के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे। राज्यपाल को मंत्री को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है।



तमिलनाडु के राजभवन से जारी प्रेस रिलीज



publive-image



तमिलनाडु के राजभवन से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मंत्री वी सेंथिल बालाजी पर नौकरियों के लिए पैसा लेने और मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामलों में क्रिमिनल केस चल रहे हैं। एक मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वह जांच को प्रभावित कर रहे हैं और कानून की राह में बाधा डाल रहे हैं। सेंथिल अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट और IPC के तहत कुछ अन्य क्रिमिनल केसेज में पुलिस जांच चल रही है। ऐसी उचित आशंकाएं हैं कि मंत्री परिषद में वी सेंथिल बालाजी के बने रहने से निष्पक्ष जांच सहित कानून की प्रक्रिया पर असर पड़ेगा। इससे राज्य में संवैधानिक तंत्र टूट सकता है। इन परिस्थितियों में, राज्यपाल ने सेंथिल बालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्री परिषद से बर्खास्त कर दिया है।



DMK नेता सरवनन अन्नादुरई ने क्या कहा ?



DMK नेता सरवनन अन्नादुरई ने कहा कि सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने वाले राज्यपाल कौन होते हैं, क्या उनके पास संवैधानिक अधिकार है? वे सनातन धर्म के अनुसार कार्य कर रहे हैं, लेकिन सनातन धर्म हमारे देश का कानून नहीं है। हमारा संविधान हमारी बाइबिल, गीता, कुरान है। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे संविधान को ठीक से पढ़ें। उनके पास अधिकार नहीं है, वे अपने आकाओं को खुश करने के लिए इस तरीके से काम कर रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में तंबाकू बैन, लैंड स्लाइड की वजह से हेलमेट पहनकर करना होगा ढाई किलोमीटर का सफर



गिरफ्तारी के वक्त रोने लगे थे मंत्री वी सेंथिल



तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल को जब ईडी ने अरेस्ट किया था तो उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। सरकारी मेडिकल कॉलेज में वे दर्द की वजह से रोते हुए दिखाई दिए थे। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में वी सेंथिल बालाजी को CABG-बायपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई है।


Politics in Tamil Nadu Governor sacks Minister Minister Senthil Balaji sacked Governor RN Ravi action Senthil Balaji accused of corruption तमिलनाडु में राजनीति राज्यपाल ने मंत्री को किया बर्खास्त मंत्री सेंथिल बालाजी बर्खास्त राज्यपाल आरएन रवि का एक्शन सेंथिल बालाजी पर भ्रष्टाचार का आरोप
Advertisment