NEW DELHI. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग आज यानी 3 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। माना जा रहा है कि इस बार भी साल 2017 की तरह चुनाव दो चरणों में होंगे, जिसमें पहले चरण का मतदान 30 नवंबर या 1 दिसंबर को होने की बात कही जा रही है। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 4 या 5 दिसंबर को हो सकता है।
दिसंबर में होंगे चुनाव ?
बीते दिनों चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। मगर गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की अब तक घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि दिसंबर में ही गुजरात में भी चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इस बीच गुजरात चुनाव की तारीखों से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। लेकिन अब तक न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 8 दिसंबर को गुजरात चुनाव की मतगणना होने की संभावना है। आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है। गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के लिए चुनाव दिसंबर में होने हैं। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं।
गुजरात चुनाव के लिए कितनी तैयार बीजेपी-कांग्रेस
सूबे में चुनाव के लिए सियासी अखाड़ा सजा हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही गुजरात की जनता को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लुभाने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। इस वक्त गुजरात के लिए मोरबी पुल हादसा सबसे बड़े मुद्दा बना हुआ है, जिसे लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साधे हुए है।