हनुमान बेनीवाल के बिगड़े बोल, कहा- फालतू का पद है गवर्नर, डाकिए की तरह करते हैं काम, इनका काम सरकार के लिखे को पढ़ना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
हनुमान बेनीवाल के बिगड़े बोल, कहा- फालतू का पद है गवर्नर, डाकिए की तरह करते हैं काम, इनका काम सरकार के लिखे को पढ़ना

JAIPUR. आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवर्नर के पद पर विवादित बयान दे डाला। बेनीवाल ने गवर्नर के पद को फलतू का पद करार देते हुए कहा कि गवर्नर सिर्फ सरकार का लिखा हुआ पढ़ते हैं। इतना काम तो सरकार खुद कर सकती है। गवर्नर सिर्फ एक डाकिए की तरह काम कर रहे हैं। यहां तक कि बेनीवाल ने गवर्नर के रोज के चाय-नाश्ते और खाने का हिसाब भी जोड़ लिया और कहा कि इनके खाने पर इतना खर्च होता है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे।



सचिन पायलट पर भी साधा निशाना



हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने मानेसर में बड़ी-बड़ी बातें कही थीं। कहा था कि मैं सीएम बनकर आ रहा हूं। इसके बाद भी वो सीएम नहीं बन पाए। बेनीवाल ने दावा किया कि अगर पायलट कांग्रेस से निकलकर आरएलपी के साथ आ जाते तो राजस्थान में 100 सीट जीत लेते।  



मोदी और गहलोत पर भी बोले बेनीवाल



बेनीवाल ने पीएम मोदी और सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों मिले हुए हैं, इसलिए पीएम जब भी किसी कार्यक्रम में राजस्थान आते हैं तो आधे-आधे घंटे तक सीएम को साइड में ले जाकर बातें करते हैं। वो जानते हैं कि जब तक राजस्थान में गहलोत सरकार रहेगी तब तक केंद्र में उनकी सरकार आसानी से बन जाएगी। 



जयपुर में छात्र पंचायत करेंगे बेनीवाल



हनुमान बेनीवाल जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र पंचायत का आयोजन करने का भी ऐलान किया। इसमें एक लाख से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे, ताकि विधानसभा चुनाव से पहले छात्रसंघ चुनाव का आयोजन किया जाए।

 


Rajasthan News राजस्थान विधानसभा चुनाव Rajasthan Election राजस्थान की राजनीति abusive words for governor hanuman beniwal speech गवर्नर के लिए अपशब्द राजस्थान खबर