/sootr/media/media_files/CDd85cvFKCEEleucGmwN.jpg)
बम की माला पहने विधानसभा पहुंचे विधायक
बम की माला पहने विधानसभा पहुंचे हरदा विधायक रामकिशोर दोगने
स्क्रीन पर जो ये नेताजी आपको दिख रहे हैं, ये हरदा विधायक रामकिशोर दोगने हैं...जो कि mp vidhansabha में प्रतीकात्मक सुतली बम की माला पहनकर पहुंच गए...मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज दूसरा दिन है...पहले दिन की शुरुआत हंगामें से हुई थी तो दूसरे दिन की बम की माला से...दरअसल, हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद हुए जानमाल के नुकसान को लेकर विपक्ष ने सदन में चर्चा की मांग की है...वहीं, हरदा विधायक के विधानसभा में इस प्रकार बम की माला पहनकर आने पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनपर तंज कसा..हालांकि, कांग्रेस विधायक के विधानसभा में अंदर घुसने से पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उनसे माला छीन ली...
ये वीडियो भी देखें...
Jyotiraditya Scindia ने गुना के DFO को फोन पर फटकारा | बोले- क्या तमाशा चल रहा ?
हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्ला*स्ट पर मोहन सरकार ने लिया एक्शन, अफसरों के हुए तबादले
MP Vidhansabha के बजट सत्र का पहला दिन | Congress विधायकों ने किया हंगामा
जबलपुर कांग्रेस महापौर जगत बहादुर सिंह BJP में शामिल