/sootr/media/media_files/HisFZvFFq4NggqHhzdCW.jpg)
BJP के पूर्व विधायक के साथ भी बनाए गए Video
BJP के पूर्व विधायक के साथ भी बनाए गए Video
Honey Trap मामले (honey trap case) में दस फरवरी को सुनवाई होने जा रही है....द सूत्र पहले ही आपको इस केस से जुड़ी गुलाबी डायरी का राज बता चुका है...अब इस वीडियो में हम आपको जो बयान दर्ज हुए उसके बाद जिन लोगों के नाम सामने आए उनके बारे में बताने जा रहे हैं...इनमें बीजेपी के एक पूर्व विधायक के साथ साथ दवा कारोबारी और शराब ठेकेदार का नाम भी शामिल है...इतना ही नहीं ये भी पता चला है कि इस गैंग की मास्टरमाइंड के कई आईएएस अधिकारियों के साथ भी संबंध थे और उसके मिनाल रेसीडेंसी वाले घर पर भी बड़े बड़े रसूखदारों का आना जाना लगा रहता था। चलिए आपको बताते हैं कौन है वो पूर्व विधायक और कितने लोगों के राज आखिर इस गैंग के पास दफ्न हैं..गैंग में शामिल एक महिला ने बताया कि रुपए की लालच में वो इस गैंग से जुड़ी और गैंग के कहने पर बीजेपी के पूर्व विधायक और मैहर के कद्दावर नेता नारायण त्रिपाठी के साथ वीडियो बनाए....यानी वो हाईप्रोफाइल नेता और कोई नहीं नारायण त्रिपाठी ही है जिसका जिक्र हमने वीडियो शुरू होने से पहले किया था। गैंग की महिला ने बताया कि गिरोह ने इस काम के बदले उसे 15 हजार रुपए भी अदा किए थे..
ये वीडियो भी देखें...
एक बार फिर चर्चा में HoneyTr*p कांड | क्या है गुलाबी डायरी का राज
RBI ने दिया बड़ा बयान, PAYTM एप नहीं होगा बंद।
आरक्षक भर्ती का परिणाम जारी न करने से भड़के बेरोजगार, ESB के सामने किया प्रदर्शन