रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के मुकाबले BJP का आवासहीन अधिवेशन, एकात्म परिसर से सीएम हाउस तक निकलेगी मशाल रैली

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के मुकाबले BJP का आवासहीन अधिवेशन,  एकात्म परिसर से सीएम हाउस तक निकलेगी मशाल रैली

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। इस अधिवेशन से मुकाबले के लिए बीजेपी ने भी तैयारी कर ली है। दरअसल, बीजेपी रायपुर जिला ग्रामीण भाजपा ने आवासहीन अधिवेशन कर रही है। इसके लिए बीजेपी ने अधिवेशन की तरह ही मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी किया है। इसी क्रम में रायपुर में 25 फरवरी, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मशाल रैली निकालेगी। बीजेपी रैली के माध्यम से वंचितों को पीएम आवास देने की मांग करेगी। रैली का समापन मुख्यमंत्री निवास पर किया जाएगा।



प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कांग्रेस पर लगाए आरोप 



बता दें कि एक दिन पहले ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और सांसद सुनील सोनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों ने ऐसा क्या कर दिया कि ये गरीब प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। उनका क्या दोष है कि यहां की सरकार ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास से वंचित किया है? उन्होंने कहा कि इसीलिए हम आवासहीन अधिवेशन करके कांग्रेस नेतृत्व से जवाब मांगने के लिए यहां पर बैठे हैं। बता दें कि बीजेपी का आवासहीन अधिवेशन आरंग में मैदान में चल रहा है। बीजेपी का कहना है कि उन्होंने अधिवेशन के लिए नया रायपुर में अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली। इसके बाद आरंग में आवासहीन अधिवेशन किया जा रहा है।



ये भी पढ़ें...






बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना 



अधिवेशन में बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस के आलीशान एसी डोम, सर्व सुविधा से सुसज्जित, अधिवेशन को आईना दिखाने, अपने हक को मांगने हमने आवासहीन अधिवेशन बुलाया है। उन्होंने कहा कि नया रायपुर में मुख्यमंत्री के, मंत्रियों के आलीशान आवास बन रहे हैं, उसमें करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं परंतु छत्तीसगढ़ की जरूरतमंद जनता को आवास तक कांग्रेस सरकार नहीं दे रही है। प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा व ओपी चौधरी ने सरकार को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा कि करोड़ों रुपए अधिवेशन पर फूंकने वाली कांग्रेस सरकार जान बूझकर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित कर रही है।


सीजी न्यूज बीजेपी की मशाल रैली CG News बीजेपी का आवासहीन अधिवेशन कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन Torch Rally of BJP Homeless Convention of BJP National Convention of Congress
Advertisment