ग्वालियर में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपनी ही सरकार को दिखाया आइना, ऊर्जा मंत्री तोमर के जिले में बिजली कटौती से जनता त्रस्त

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ग्वालियर में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपनी ही सरकार को दिखाया आइना, ऊर्जा मंत्री तोमर के जिले में बिजली कटौती से जनता त्रस्त

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में बिजली कटौती चरम पर है। जनता परेशान है। विपक्ष हमलावर है। चुनावी सर्वे सरकार के विपरीत हैं। ऐसे में पहले से ही गुटबाजी और बयानबाजी से परेशान बीजेपी के लिए उनके ही नेता रोज नई परेशानी खड़ी कर रहे हैं। सोमवार (12 जून) को ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास पूर्व मंत्री और वर्तमान में लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने अपनी ही सरकार को आइना दिखा दिया। उन्होंने साफ आरोप लगाया कि प्रदेश की तो पता नहीं, ऊर्जा मंत्री के जिले में बिजली कटौती से जनता त्रस्त है। इमरती अपनी विधानसभा के जनप्रतिनिधि, व्यापारी और जनता को लेकर ऊर्जा मंत्री के घर तक पहुंच गईं, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने इमरती को समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।



बिजली कटौती से जनता हो रही परेशान 



इमरती देवी ने कहा कि डबरा विधानसभा के शहर और ग्रामीण में घंटो-घंटो तक बिजली कटौती हो रही है। दिन में कई-कई बार घंटों बिजली गायब रहती है। गर्मी में बिजली कटौती से जनता परेशान है। व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण जनता को परेशान होना पड़ रहा है। 



बिजली नहीं फिर भी हो रही बिल की वसूली



इमरती देवी ने आरोप लगाया कि डबरा में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है कि बिजली कटौती से डबरा त्रस्त हो गया है। डबरा में बिजली की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि, डबरा में बिजली मिल नहीं रही है, लेकिन जनता से बिजली के बिलों की जमकर वसूली हो रही है। जितनी बिजली जल नहीं रही उससे दोगुने बिजली के बिल आ रहे हैं। जमा नहीं करो तो केस बना देते हैं।



जनता नाराज तो पहुंची ऊर्जा मंत्री के घर



इमरती डबरा विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रही हैं। पिछली बार उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार बीजेपी की सर्वे रिपोर्ट ठीक नहीं है। ऊपर से डबरा विधानसभा में बिजली कटौती बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है, जिसका असर उनके चुनावी परिणाम पर आना लाजमी है। ऐसे में जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए इमरती देवी पार्षद, जिला पंचायत सदस्य एवं व्यापारियों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर के घर पहुंच गईं। ऊर्जा मंत्री ने इमरती को आष्वास दिया है कि उनकी विधानसभ में बिजली की स्थिति में जल्द सुधार होगा।



वीडियो देखें- 




MP News एमपी न्यूज former minister Imarti Devi पूर्व मंत्री इमरती देवी public upset due to power cut in Dabra power cut in Energy Minister Tomar's district Imarti Devi complained डबरा में बिजली कटौती से जनता परेशान ऊर्जा मंत्री तोमर के जिले में बिजली कटौती इमरती देवी ने की शिकायत