RAJNANDGAON. बेरोजगारी भत्ते को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे बेरोजगारी भत्ते पर तंज कसते हुए कहा कि सभी चुनावी मूड में है। उन्होंने कहा क्या प्रदेश सरकार आखिरी समय में नाखून कटा कर शहीद हो रही है। पौने पांच साल गुजर गया अब बचत समय में ये शहादत दिखा रहे हैं।
सांसद संतोष पांडे प्रवास के दौरान राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे
बता दें कि लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे। जहां सांसद संतोष पांडे ने ग्राम अर्जुनी में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना जिसके बाद वे डोंगरगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने पिछले दिनों बेरोजगारी भत्ते को लेकर हुए प्रदर्शन में घायल हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के घर पहुंच कर उसका हालचाल जाना।
यह खबर भी पढ़ें
भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में 67 हजार लोगों को राशि अंतरित की। इसी कड़ी में महासमुंद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीसी के माध्यम से संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, बीज अनुसंधान केंद्र के संचालक दाऊलाल चंद्राकर ,कलेक्टर निलेश क्षीरसागर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित, अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, रोजगार अधिकारी एवं बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र युवक युवतियां मौजूद थे।
इस योजना से निश्चित ही बेरोजगार युवकों के मन में उत्साह है
इस अवसर पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पात्र हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि अब पुस्तक व अन्य खर्चों के लिए माता पिता पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। युवा का अब अपने छोटे सपने और जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस योजना के संचालन से निश्चित ही बेरोजगार युवकों के मन में उत्साह है। जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए कुल 5 हजार 378 आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिनमें से कुल अनुशंसित 3643 आवेदन है। स्वीकृत आवेदनों की संख्या 2797 आवेदन है। बेरोजगारी भत्ता पाकर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।