Indore. इंदौर क्राइम ब्रांच ने बिल्डर को ब्लैकमेल करने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जान से मरने की धमकी देकर बिल्डर को 15 लाख रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। वहीं मुख्य आरोपी का डी गैंग से कनेक्शन भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
शहर में घूम रहे थे बदमाश
लसूड़िया थाने में फरियादी अंकित शाह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोग उससे 15 लाख रुपए मांग रहे हैं। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायत पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अपने मुखबिरों को काम पर लगा दिया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की धमकी देने वाले बदमाश शहर में ही घूम रहे हैं। जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस बताए हुए स्थान पर पहुंची। बताए गए हुलिये के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया।
कमीशन नहीं दिया तो मांगे 15 लाख
आरोपियों की पहचान मोहम्मद सैफ खान, मोहम्मद सलाम खान, शाहरुख अली और सरफराज अली के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल भी बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि फरियादी और आरोपी सैफ खान दोस्त हैं। दोनों के बीच प्रापर्टी के लिये सेटलमेंट हुआ था। फरियादी अंकित ने सैफ खान को कमीशन देने से इनकार कर दिया था। इसी बात पर को लेकर आरोपी सैफ खान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर फरियादी को जान से मरने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की मांग की।
आरोपी का डी गैंग से कनेक्शन
इस पूरे मामले में पुलिस ने जिस सैफ खान को गिरफ्तार किया है उसके परिवार के डी गैंग से भी संबंध हैं। बताया जाता है कि डी गैंग के यहां शादी समारोह से सैफ के परिवार को निमंत्रण पत्र आया था। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।