मैराथन जीतो, इनाम में मिलेगा पेट्रोल, सोयाबीन तेल और नीबू

author-image
Lalit Upmanyu
एडिट
New Update
मैराथन जीतो, इनाम में मिलेगा पेट्रोल, सोयाबीन तेल और नीबू

indore. देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ म.प्र. कांग्रेस सेवादल की इंदौर इकाई द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है। इसमें विजेताओं को पेट्रोल, सोयाबीन तेल और नीबू इनाम में दिए जाएंगे दौड़ का आयोजन 30 अप्रैल शनिवार को सुबह 8 बजे बड़ा गणपति से राजमोहल्ला चौराहा तक होगा । शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और सेवादल के शहर अध्यक्ष मुकेश यादव

ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है महंगाई निरंकुश हो गई है। जनता परेशान है। लोगों का बजट बिगड़ गया है। सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए उक्त दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभागी काली पट्टी बांधकर दौड़ेंगे। 




यह मिलेगा इनाम




प्रथम पुरस्कार

10 लीटर पेट्रोल

द्वितीय पुरस्कार

5 किलो सोयाबीन तेल

तृतीय पुरस्कार

1 किलो नीबू


प्रतियोगी इनाम पट्टी विरोध नीबू dal sewa महंगाई marathon CONGRESS पेट्रोल Indore काली