/sootr/media/media_files/O8JPIoJOlGs08LEios6B.jpg)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के DFO को फोन लगाकर फटकार दिया।
Jyotiraditya Scindia ने गुना के DFO को फोन पर कहा, ये क्या तमाशा चल रहा ?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता की समस्याओं को लेकर लगातार एक्शन में हैं। उन्होने एक बार फिर गुना जिले में अधिकारी को फटकार लगाई है। इस बार सिंधिया ने गुना के DFO को फोन लगाकर फटकार दिया। दरअसल, उन्हें जंगल में पेड़ों की कटाई की समस्या को लेकर शिकायत मिली। जिसके बाद सिंधिया ने वन मंडलाधिकारी को फोन लगा दिया। दरअसल, सिंधिया बमोरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिकायत करते हुए कहा कि बमोरी में बड़े पैमाने पर जंगलों की कटाई की जा रही है। रतलाम झाबुआ से आए आदिवासियों ने पूरे जंगल का सफाया कर दिया. जंगल काटकर अब वनभूमि पर पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। बमोरी रेंजर की मिलीभगत से ये काम हो रहा है. वनभूमि पर अतिक्रमण रोकने की कोशिश की जाती है तो आदिवासी खूनखराबे पर उतारू हो जाते हैं। एफआईआर भी दर्ज करा दी जाती है. ग्रामीणों की बात सुनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डीएफओ अक्षय राठौर को फोन लगा दिया। सिंधिया का ये अंदाज कुछ दिनों पहले भी देखने को मिला था जब भरे मंच से कलेक्टर और एसपी की फटकार लगाई थी।
ये वीडियो भी देखें...
MPPSC के उम्मीदवारों का आंदोलन फिलहाल स्थगित | Aspirants ने आयोग को दिया अल्टीमेटम
MP Vidhansabha के बजट सत्र का पहला दिन | Congress विधायकों ने किया हंगामा
पहली बार की विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा "कुर्सी छोड़ दरी पर बैठने की आदत डालें कांग्रेस नेता"
कक्काजू को हराने की थी तमन्ना - Pritam lodhi