''राहुल ने नहीं PM मोदी ने की कलावती की मदद'' अमित शाह का दावा कितना सच ?, कलावती बंदुरकर ने बताई असलियत

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
''राहुल ने नहीं PM मोदी ने की कलावती की मदद'' अमित शाह का दावा कितना सच ?,  कलावती बंदुरकर ने बताई असलियत

NEW DELHI. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की महिला कलावती बंदुरकर को लेकर बड़े- बड़े दावे कर दिए। अब शाह के दावों के बाद कलावती ने असलियत बताई है।  कलावती ने स्पष्ट कहा है कि उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही मदद मिली, और उस मदद से BJP का कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस ने कलावती बंदुरकर की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा है। 



लोकसभा में अमित शाह ने क्या दावा किया था?



लोकसभा में केंद्र के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बुधवार 9 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान शाह ने महाराष्ट्र की एक महिला कलावती का जिक्र किया। कलावती से राहुल गांधी ने 2008 में मुलाकात की थी। अमित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी कलावती के घर भोजन करने गए थे और फिर इसके बाद उनका कोई हालचाल नहीं लिया। लेकिन मैं पूछता हूं कि उनकी सरकार ने उस गरीब महिला कलावती के लिए क्या किया? अमित शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कलावती को सबकुछ मुहैया कराया। अमित शाह ने आगे कहा कि उस गरीब कलावती को घर, बिजली, गैस, अनाज आदि देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस कलावती के घर भोजन के लिए गए थे, उन्हें भी नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. और वो प्रधानमंत्री के साथ खड़ी हैं.



अमित शाह के दावे पर कलावती बंदुरकर ने क्या कहा?



अमित शाह के दावे को लेकर यवतमाल की कलावती ने कहा कि उन्हें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही मदद मिली थी। कांग्रेस की उस मदद से BJP का कोई लेना देना नहीं है। कलावती के बेटे प्रीतम बंदुरकर ने बताया, उस समय हमारी हालत बहुत खराब थी, हम सात बहनें और दो भाई थे, पापा गुजर गए थे. हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, हम लोग काम करने खेत में जाते थे, जैसे-तैसे बस गुजरा चल रहा था, लेकिन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हमारे यहां आने के बाद हमारी स्थिति बदल गई, तब वो किसानों से मिलने हमारे इलाके में आए थे और अचानक हमारे घर भी आ गए, यहां आने के बाद उन्होंने हमारी पैसे से मदद की, उन्होंने हमें 30 लाख की एफडी दी, फिर घर मंजूर हुआ, पानी और लाइट दी, उन्हें उस समय जो कुछ भी मिला था, केवल और केवल राहुल गांधी की वजह से ही मिला था।



कांग्रेस ने शेयर की कलावती की वीडियो क्लिप



इधर, अमित शाह के कटाक्ष के बाद कांग्रेस ने कलावती बंदुरकर की एक वीडियो क्लिप शेयर की है। शेयर किए गए वीडियो में कलावती यह भी कहती नजर आ रही हैं कि 'मोदी सरकार झूठ बोल रही है।' उन्होने कहा कि उन्हें कांग्रेस से मदद मिली थी। “राहुल गांधी की मदद के कारण, हमें शिक्षा, भोजन मिला और बच्चों की शादी कर पाए। मोदी सरकार ये दावा क्यों कर रही है... ये झूठ है। राहुल गांधी ही थे जिन्होंने शुरू से ही हमारी मदद की। इसलिए मैं उनकी तारीफ करती रहूंगी। मोदी सरकार जो भी कह रही है वह सब झूठ है।” कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मोदी सरकार झूठ बोल रही है। संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने यवतमाल की कलावती जी से जुड़े झूठे दावे किये थे।




— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 9, 2023



ये खबर भी पढ़ें... 



लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा; पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन, मणिपुर में फिर शांति बहाल होगी



जाने कौन हैं कलावती?



कलावती बंदुरकर महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के जालका गांव की रहने वाली हैं। कलावती के पति परशुराम ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। राहुल गांधी ने साल 2008 में कलावती से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कलावती चर्चा में आ गई थीं। कलावती ने पिछले साल मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि राहुल ने उन्हें तीन लाख का चेक दिया था, इसके बाद उनके खाते में 30 लाख रुपए डाले गए थे। कलावती ने बताया कि राहुल से मिलने के बाद किस तरह से उनका जीवन बदल गया, वे पहले झोपड़ी में रहती थीं, लेकिन अब उनके पास पक्का घर है।


Delhi News दिल्ली न्यूज Amit Shah's claim about Kalavati Kalavati Bandurkar of Maharashtra Kalavati Bandurkar told the truth Amit Shah's sarcasm on Rahul Gandhi कलावती को लेकर अमित शाह का दावा महाराष्ट्र की कलावती बंदुरकर कलावती बंदुरकर ने बताई सच्चाई राहुल गांधी पर अमित शाह का कटाक्ष