भोपाल में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- जीते तो राज्य में कराएंगे जातिगत जनगणना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भोपाल में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- जीते तो राज्य में कराएंगे जातिगत जनगणना

BHOPAL. राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में 23 जुलाई, रविवार को हुई पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए PCC चीफ कमलनाथ ने बड़ा वादा किया है। जनगणना की वकालत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी 55 प्रतिशत है। इसलिए सरकार जातिगत जनगणना नहीं करा रही, क्योंकि ये पोल खुल जाएगी। कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर वे जातिगत जनगणना कराएंगे।



सम्मेलन में शामिल नहीं हुए दिग्विजय



पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा की सम्मेलन में दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हो सके। दिग्विजय सिंह का सम्मेलन में शामिल न होने की वजह उनकी आखों में हुए संक्रमण को बताया जा रहा है। लेकिन अपाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष भुवनेश पटेल ने दिग्विजय सिंह की ओर से भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया। संदेश में लिखा था कि मैं कल भी OBC के साथ था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा।



बीजेपी पर साधा निशाना 



कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने 18 साल के कार्यकाल में कितनी घोषणाएं कीं। घोषणा मशीन अब डबल स्पीड से चल रही है। मैंने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए देने की बात कही, तो बीजेपी कह रही हैं कि हम 3 हजार देंगे। इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। यदि मैंने कहा तो उन्हें भी कहना पड़ रहा है।



ओबीसी पर हो रहे अन्याय को हम करेंगे ठीक



पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि ओबीसी समाज के साथ अन्याय हो रहा है। ओबीसी समाज को आरक्षण देना मेरी भावना थी। मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि ओबीसी की जनसंख्या 55 प्रतिशत है। आप पर हो रहे अन्याय को ठीक करना है, वो कमलनाथ करेंगे। आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। आज मध्यप्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा नौजवान बेरोजगार हैं।


कमलनाथ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव kamalnath mp election obc meeting in bhopal kamalnath statement on Caste census kamalnath statement in obc meeting मप्र पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा की बैठक कमलनाथ का जातिगत जनगणना पर बयान