New Update
/sootr/media/post_banners/11b9a48bcdaa29d941e9b0f366db9cd3bef38854c5b782346e606a93ab232bef.jpeg)
BHOPAL. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत से मप्र कांग्रेस में भी जश्न का माहौल है। पीसीसी में शनिवार (13 मई) को जश्न के बीच कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि दक्षिण भारत ने उत्तर भारत को दिशा दिखाई है। मध्यप्रदेश में भी कुछ इसी तरह का हाल होने वाला है। कर्नाटक में बजरंग बली और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत हुई है। मप्र में इसी साल के अंत विधानसभा चुनाव होना है।
Advertisment
कर्नाटक चुनाव में शानदार जीत के लिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और अपनी भारत जोड़ो यात्रा से देश में नई क्रांति का संचार करने वाले श्री राहुल गांधी सहित कर्नाटक के सभी नेता, कार्यकर्ताओं और जनता को हार्दिक बधाई देता हूं।
कर्नाटक की जीत ने दिखा दिया है कि जनता…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2023
खबर अपडेट हो रही है...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us