कमलनाथ की आदिवासी यात्रा: बोले- शिवराज सलमान में फर्क नहीं, जवाब में BJP का धोखा कैंपेन

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ की आदिवासी यात्रा: बोले- शिवराज सलमान में फर्क नहीं, जवाब में BJP का धोखा कैंपेन

बड़वानी. मध्यप्रदेश में आदिवासी वोट बैंक को साधने की कवायद तेज हो गई है। सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़वानी (kamalnath barwani) से आदिवासी अधिकार यात्रा की शुरूआत की। कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का चेहरा पहचानिए। मध्यप्रदेश का नौजवान भटक रहा है। प्रदेश में रोजगार (employment) के मौके नहीं है। पूर्व सीएम ने आदिवासियों को सलाह देते हुए कहा कि मुंह चलाना सीखिए। अगर आप मुंह चलाना सीख गए तो कोई आपको दबा नहीं पाएगा।

शिवराज सलमान बन गए- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि जो अधिकारी बीजेपी (bjp) का बिल्ला लेकर आदिवासी भाई-बहनों के साथ बदत्तमीजी करते हैं. अपमान करते हैं। सबका हिसाब है मेरे पास। उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज और सलमान (shivraj salman) में बस इतना फर्क है कि सलमान झूठ नहीं बोलता और शिवराज (cm shivraj) झूठ के सिवा कुछ नहीं बोलते। दोनों गजब के एक्टर हैं। शिवराज जी मुंबई जाकर एक्टिंग करिए।

BJP ने शुरू किया धोखा कैंपेन

कांग्रेस की आदिवासी यात्रा के खिलाफ बीजेपी ने धोखा यात्रा कैंपेन (dhokha campaign) शुरू की। शिवराज सरकार में मंत्री इंदरसिंह परमार (inder singh parmar) ने कहा कि आज कमलनाथ बताएंगे कि कांग्रेस के शासन के कारण आदिवासी 70 साल तक घास फूस के झोपड़े में ही जीवन जीता रहा। कांग्रेस नेता लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट करते हुए आदिवासी यात्रा पर कहा कि आदिवासियों ने पूछा ...बताओ 15 महीने में क्या किया ?कमलनाथ घबराए ....चकराए। 5 मिनट में ही भाग लिए।

कमलनाथ शिवराज सरकार Mp Politics The Sootr आदिवासी अधिकार यात्रा kamalnath adivasi kamalnath advisi yatra barwani congress congress yatra bjp dhika campaign आदिवासी सियासत धोखा कैंपेन