New Update
/sootr/media/post_banners/9713099f95c20c5befcb4e61cd4cb9f7750985fb7950e26d3fafbf441884a52c.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बड़वानी. मध्यप्रदेश में आदिवासी वोट बैंक को साधने की कवायद तेज हो गई है। सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़वानी (kamalnath barwani) से आदिवासी अधिकार यात्रा की शुरूआत की। कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का चेहरा पहचानिए। मध्यप्रदेश का नौजवान भटक रहा है। प्रदेश में रोजगार (employment) के मौके नहीं है। पूर्व सीएम ने आदिवासियों को सलाह देते हुए कहा कि मुंह चलाना सीखिए। अगर आप मुंह चलाना सीख गए तो कोई आपको दबा नहीं पाएगा।
कमलनाथ ने कहा कि जो अधिकारी बीजेपी (bjp) का बिल्ला लेकर आदिवासी भाई-बहनों के साथ बदत्तमीजी करते हैं. अपमान करते हैं। सबका हिसाब है मेरे पास। उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज और सलमान (shivraj salman) में बस इतना फर्क है कि सलमान झूठ नहीं बोलता और शिवराज (cm shivraj) झूठ के सिवा कुछ नहीं बोलते। दोनों गजब के एक्टर हैं। शिवराज जी मुंबई जाकर एक्टिंग करिए।
कांग्रेस की आदिवासी यात्रा के खिलाफ बीजेपी ने धोखा यात्रा कैंपेन (dhokha campaign) शुरू की। शिवराज सरकार में मंत्री इंदरसिंह परमार (inder singh parmar) ने कहा कि आज कमलनाथ बताएंगे कि कांग्रेस के शासन के कारण आदिवासी 70 साल तक घास फूस के झोपड़े में ही जीवन जीता रहा। कांग्रेस नेता लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट करते हुए आदिवासी यात्रा पर कहा कि आदिवासियों ने पूछा ...बताओ 15 महीने में क्या किया ?कमलनाथ घबराए ....चकराए। 5 मिनट में ही भाग लिए।