भोपाल. पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) 20 अक्टूबर को खंडवा (Khandwa) के पंधाना में प्रचार के लिए पहुंचे। कमलनाथ ने यहां PM नरेंद्र मोदी को डायरेक्टर और सीएम शिवराज (CM Shivraj) को एक्टर बताया। उन्होंने कहा कि मुझे तो ताज्जुब होता है कि शिवराज ने 22 हजार घोषणाएं कर दी। अब फिर से घोषणा करने आएंगे। धोखा देने के लिए मांफी भी मांग लीजिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद (Nationalism) का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी में एक भी स्वतंत्रता सेनानी नहीं है। शिवराज जी बड़े कलाकार है, उनसे कुछ भी बुलबा लो। जहां नदी नहीं हो वहां भी पुल बना देते हैं ।
CM को कमलनाथ ने दी चुनौती
कमलनाथ ने कहा कि हमने जब सत्ता संभाली थी तब मध्य प्रदेश महिला अत्याचार, बेरोजगारी (Unemployment), भ्रष्टाचार (Corruption) में नंबर वन प्रदेश था। हमने विकास के रास्ते पर लाने की कोशिश की। कर्जा माफ करके किसानों को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया। कमलनाथ ने 21 लाख किसानो के कर्ज माफ करने की बात कही और बचे हुए 27 लाख किसानों का कर्जा माफ नहीं होने का आरोप शिवराज सरकार पर लगाया। कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम को चुनौती दी है कि वह 17 साल का हिसाब दे, मैं अपने 15 महीने का हिसाब देने को तैयार हूं।
प्रचार करने पंधाना पहुंचे कमलनाथ ने ली चुटकी@OfficeOfKNath @ChouhanShivraj @BJP4MP @INCMP #byelection_MP pic.twitter.com/5STQlw0QH9
— TheSootr (@TheSootr) October 20, 2021
कहा हिसाब देंगे शिवराज जी- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि आप तो गाय के नाम की राजनीति करते थे। मैंने 1 हजार गोशालाओं का निर्माण करवाया। बिजली बिल आधे करवाए, तो मिलावट और माफिया के खिलाफ अभियान चलाया, जबकि मैंने कोई घोषणा नहीं की थी। अब आप किस मंच पर आकर 15 साल का हिसाब-किताब देंगे शिवराजजी, पंधाना, खंडवा या और कहीं देंगे। कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायणसिंह ने कहा कि ये चुनाव दिल्ली की सरकार और किसानों के बीच का है। इंदिरा सागर में हमारी जमीनें डूबीं, लेकिन पानी गुजरात ले जाया जा रहा है। घर में कुंवारा और पड़ोसी का ब्याह करा रही शिवराज मामा की सरकार।