कमलनाथ का शिवराज पर तंज: बोले- मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भी जनदर्शन दीजिए

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ का शिवराज पर तंज: बोले- मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भी जनदर्शन दीजिए

भोपाल. 12 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) ने जनदर्शन यात्रा के दौरान सतना (Satna) में सभाएं और रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं की है। अब इसको लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal nath) ने शिवराज सरकार पर निधाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा की तरह झूठे नारियल फोड़ेगे, भूमि पूजन, शिलान्यास, झूठी घोषणाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम करेंगे।

मॉब लिंचिंग पर भी जनदर्शन कीजिए- कमलनाथ

उन्होंने कहा कि 'उन अस्पतालों में भी उन्हें जनदर्शन के लिए जाना चाहिए, गंज बासौदा (Ganj Basoda) की दुखद घटना पर भी उन्हें जनदर्शन के लिए जाना चाहिए। प्रदेश के कई स्थानों पर मॉब लीचिंग की घटनाएं हुई है ,उन्हें वहां भी जनदर्शन के लिए जाना चाहिए।'

शिवराज जी चुनावी दर्शन पर- पूर्व सीएम

उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि 'प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी आज से चुनावी जनदर्शन यात्रा (Jandarshan Yatra) पर निकल रहे हैं। वे जनदर्शन यात्रा करे , अपने दर्शन जनता को दें, हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उनका जनदर्शन का कार्यक्रम सिर्फ उन क्षेत्रों में हो रहा है । जहां आगामी समय में उपचुनाव होना है?' 

सीएम ने किया था सभा में कमलनाथ पर तंज

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज करते हुए कहा था कि हम कमलनाथ जैसे पैसों के लिए रोते नहीं हैं। दो बार कोरोना के कारण प्रदेश में कर आना बंद हुआ। सबकुछ बंद रहा, जिससे खजाने की हालत खराब हुई। लेकिन हमने कर्जा (Loan) लेकर जनता की सेवा की। जनता की सेवा में कोई कमी नही आने देंगे।

घोषणा BJP Mob Lynching कमलनाथ मॉब लिंचिंग mp election सतना चुनावी घोषणा kamalnath on shivraj Corona सियासत CONGRESS The Sootr jandarshan yatra शिवराज सिंह चौहान योजना CM Shivraj by-election