कमलनाथ बोले: VD शर्मा ने निक्कर पहनना भी नहीं सीखा था तब मैं सांसद था

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ बोले: VD शर्मा ने निक्कर पहनना भी नहीं सीखा था तब मैं सांसद था

खंडवा लोकसभा में उपचुनाव (By Election) को लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनो ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) खंडवा दौरे पर पहुंचे, यहां कमलनाथ ने ठाकुर राज नारायण (Rajnarayan Singh Khandwa) के लिए रैली की। रैली में कमलनाथ ने वीडी शर्मा (VD Sharma) पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि उनका अध्यक्ष कौन है। वीडी शर्मा... जब उन्होंने निक्कर पहनना भी नहीं सीखा था, तब तो मैं सांसद था। इसके साथ ही उन्होंने सीएम को एक्टिंग करने की सलाह देते हुए कहा कि शिवराज सिर्फ अच्छी एक्टिंग करते हैं, ट्रेन की स्पीड में भाषण देते है। मैं तो उनसे कहता हूं कि मुंबई चले जाओ और एक्टिंग करो, वहां शाहरुख-सलमान खान (Shahrukh-Salman Khan) को भी नीचा दिखा दोगे।

BJP पर कमलनाथ का तंज

कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ, शिवराज और वीडी शर्मा पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि सीएम 15 साल का हिसाब दे नहीं तो मैं अपने 15 महीने का हिसाब देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने 22 हजार झूठी घोषणाएं की है। और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री को झूठ बोलने वाला कलाकार बताया। उन्होंने कहा शिवराज जी को मुंबई चले जाना चाहिए वह एक्टिंग में शाहरुख खान और सलमान खान को भी नीचा दिखा देंगे। साथ ही उन्होंने वीडी शर्मा को लेकर कहा कि उन्होंने निक्कर पहना भी नहीं सीखा था, तब मैं सांसद था। वह हम से सवाल पूछ रहे हैं। पहले आप तो 15 साल का हिसाब दे दो।

'बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया'

कमलनाथ ने बुद्धिजीवी और व्यापारियों से बैठक के दौरान कहा कि आपने पिछले कुछ सालों में देश और प्रदेश के हालात देखने हैं। आप कांग्रेस (Congress) को ना देखें कमलनाथ को ना देखें लेकिन सच्चाई देखें। आप सच्चाई का साथ दीजिए। बैठक में उन्होंने कहा कि मौका है देश के प्रधानमंत्री को संदेश देने का की आप के कार्यकाल से जनता खुश नहीं है। कोरोना काल में जो लोग बेरोजगार हुए है, मुख्यमंत्री ने उनके लिए कुछ नहीं किया।

खंडवा में विकास कार्यों की कही बात

कमलनाथ ने कहा कि उनका कार्यकाल 15 महीने का रहा लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण साढ़े 11 महीने ही काम किया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने की थी इसलिए उन्होंने किसानों के कर्ज माफ किए। कमलनाथ ने खंडवा बुरहानपुर (Burhanpur) और खरगोन (Khargone) के कर्जा माफ होने वाले किसानों के आंकड़े भी गिनाए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश तब आएगा जब उधोड़पतियों का विश्वास एमपी में जागेगा। जब मध्यप्रदेश में निवेश आएगा तभी खंडवा (Khandwa Election) में भी निवेश आएगा।

सियासी MP By Election election compaign वीडी शर्मा kamalnath on vd sharma kamalnath politics कमलनाथ The Sootr Khandwa By Election