BENGALURU. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है। कांग्रेस और बीजेपी सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने के एक दिन बाद 2 मई को कांग्रेस ने भी मैनिफेस्टो जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और पीएफआई का हवाला देते हुए नफरत फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध सहित कार्रवाई का वादा किया है। साथ ही मुफ्त बिजली और महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए बस पास देने की घोषणा भी की गई है।
#KarnatakaElections2023 | Congress in its manifesto announces that its govt will provide 200 units of free electricity.
Rs 2,000 every month to each and every woman head of the family.
Rs 3,000 per month for two years to unemployed graduates and Rs 1,500 per month to… pic.twitter.com/yW2LLKQlHK
— ANI (@ANI) May 2, 2023
कांग्रेस के घोषणापत्र के बड़े चुनावी वादे
- घोषणापत्र में कहा गया कि जो भी संगठन समाज में धर्म और जाति के आधार पर घृणा फैलाने का काम करते हैं पार्टी की सरकार बनने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उसे बैन किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि पीएफआई और बजरंग दल जैसे और भी संगठन हैं जो कि शत्रुता और घृणा को बढ़ावा देते हैं। ऐसे संगठनों को बैन किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
कांग्रेस के बजरंग दल बैन के वादे पर बीजेपी ने कहा कि यह तो मुस्लिम लीग के मैनिफेस्टो जैसा है। आज तक कांग्रेस ने पीएफआई पर बैन लगाने की बात नहीं कही थी। उसके दौर में पीएफआई के नेताओं से केस क्यों वापस लिए गए थे। उधर, बीजेपी ने वादा किया है कि सत्ता में वापसी करने पर यूनीफॉर्म सिविल कोड और एनआरसी को लागू किया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा- कांग्रेस का बजरंग दल और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण है। देश कभी भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। बजरंग दल ने इस चुनौती के रूप में लिया है और इसका लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे।
#WATCH | It's unfortunate that Congress today compared Bajrang Dal with anti-national and banned PFI. People of the country will not accept it. Bajrang Dal accepts this challenge and will answer it through all democratic ways: Dr Surendra Jain, Vishva Hindu Parishad pic.twitter.com/HsruovDCbP
— ANI (@ANI) May 2, 2023