BENGALURU. कर्नाटक इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा है। 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है और 13 को नतीजे आएंगे। 1 मई को बीजेपी ने विजन डॉक्यूमेंट (मैनिफेस्टो) जारी कर दिया। इसे प्रजा ध्वनि नाम दिया गया है। बीजेपी ने मैनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने मैनिफेस्टो में 7 'A' को ध्यान में रखा है, इनमें Anna (अन्न), Akshara (अक्षर), Aarogya (आरोग्य), Abhivruddhi (अभिवृद्धि), Aadaya (आद्य) और Abhaya (अभय) शामिल हैं। बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है।
#WATCH | BJP national president JP Nadda releases party's vision document/manifesto for Karnataka elections in Bengaluru. pic.twitter.com/qm2wyGdppZ
— ANI (@ANI) May 1, 2023
बीजेपी के कर्नाटक की जनता से ये 7 प्रमुख वादे
- गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर दिए जाएंगे।
लोगों से पूछकर और एक्सपर्ट्स से बनवाया मैनिफेस्टो
सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैनिफेस्टो में राज्य के विकास का ध्यान में रखा जाता है। हम मजबूत राज्य में विश्वास करते हैं, जो मजबूत केंद्र की ओर ले जाएगा। ये जनता का घोषणापत्र है। इसके लिए लोगों और विशेषज्ञों से राय भी ली गई है।
कर्नाटक में अभी बीजेपी की सरकार
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान 10 मई को होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 80 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थीं। हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था।