कर्नाटक में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट प्रजा ध्वनि जारी, आधा लीटर दूध, फ्री गैस से लेकर राज्य में यूनीफॉर्म सिविल कोड का वादा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कर्नाटक में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट प्रजा ध्वनि जारी, आधा लीटर दूध, फ्री गैस से लेकर राज्य में यूनीफॉर्म सिविल कोड का वादा

BENGALURU. कर्नाटक इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा है। 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है और 13 को नतीजे आएंगे। 1 मई को बीजेपी ने विजन डॉक्यूमेंट (मैनिफेस्टो) जारी कर दिया। इसे प्रजा ध्वनि नाम दिया गया है। बीजेपी ने मैनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। साथ ही पार्टी ने मैनिफेस्टो में 7 'A' को ध्यान में रखा है, इनमें Anna (अन्न), Akshara (अक्षर), Aarogya (आरोग्य), Abhivruddhi (अभिवृद्धि), Aadaya (आद्य) और Abhaya (अभय) शामिल हैं। बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है।




— ANI (@ANI) May 1, 2023



बीजेपी के कर्नाटक की जनता से ये 7 प्रमुख वादे




  • गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर दिए जाएंगे। 


  • सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को 5 साल के लिए 10 हजार रुपए की एफडी कराई जाएगी।

  • किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

  • बीपीएल कार्ड धारकों को तीन एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।

  • हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र बनाया जाएगा। 

  • पांच लाख तक के लोन पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। 

  • बीपीएल परिवारों को पांच किलो चावल और पांच किलो गेहूं दिया जाएगा।



  • लोगों से पूछकर और एक्सपर्ट्स से बनवाया मैनिफेस्टो



    सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैनिफेस्टो में राज्य के विकास का ध्यान में रखा जाता है। हम मजबूत राज्य में विश्वास करते हैं, जो मजबूत केंद्र की ओर ले जाएगा। ये जनता का घोषणापत्र है। इसके लिए लोगों और विशेषज्ञों से राय भी ली गई है। 



    कर्नाटक में अभी बीजेपी की सरकार



    कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान 10 मई को होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 80 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थीं। हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था।


    karnataka news कर्नाटक न्यूज कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 Karnataka Assembly Elections 2023 BJP releases manifesto BJP promises in Karnataka rhetoric in Karnataka बीजेपी ने जारी किया मैनिफेस्टो कर्नाटक में बीजेपी के वादे कर्नाटक में बयानबाजी