कर्नाटक चुनाव प्रचार में BJP MLA ने सोनिया को विषकन्या बताया, छत्तीसगढ़ CM बोले- मोदी-शाह क्या कहते हैं, लोग जानना चाहते हैं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव प्रचार में BJP MLA ने सोनिया को विषकन्या बताया, छत्तीसगढ़ CM बोले- मोदी-शाह क्या कहते हैं, लोग जानना चाहते हैं

Bangaluru. चुनावी माहौल में तीखी बयानबाजी जारी है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग है। सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप बताया था। हालांकि, बाद में वे बयान से पलट गए। अब कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने खड़गे पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विषकन्या' बता दिया।



बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान सोनिया गांधी को 'विषकन्या' बताया। बासनगौड़ा ने कहा, 'पूरी दुनिया ने मोदी को माना। अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था, बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और मोदी का स्वागत किया।' बासनगौड़ा ने खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'अब वे (खड़गे) उनकी (पीएम मोदी की) तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे। लेकिन जिस पार्टी में आप (खड़गे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या है? सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।'




— ANI (@ANI) April 28, 2023



भूपेश बघेल ने साधा बीजेपी विधायक पर निशाना



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कर्नाटक के एक बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या बताया है। लोग जानना चाहते हैं कि अब पीएम मोदी और अमित शाह इस मुद्दे पर क्या बोलते हैं?



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






खड़गे ने मोदी को बताया था जहरीला सांप, बाद में दी थी सफाई



इससे पहले 27 अप्रैल को एक जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा था- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप इसे जहर समझें या ना समझें, लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे। आप जैसे ही इसे चाटेंगे तो पूरी तरह से सो जाएंगे। खड़गे के बयान पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा। विवाद बढ़ते देख खड़गे ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों और दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है। मैंने इसी नफरत और द्वेष की राजनीति की चर्चा की। मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।


कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 Karnataka Assembly Elections 2023 Rhetoric in Karnataka election campaign told Sonia Gandhi to be a poison girl Kharge Modi poisonous snake कर्नाटक चुनाव कैंपेन में बयानबाजी सोनिया गांधी को बताया विषकन्या खड़गे मोदी जहरीला सांप