NEW DELHI/BENGALURU. कर्नाटक के सीएम को लेकर चार दिन से जारी कयासों का दौर 17 मई को खत्म हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धारमैया का कर्नाटक का नए मुख्यमंत्री बनना करीब-करीब तय है। हालांकि, इसका औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है वे कल (18 मई) सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, डीके शिवकुमार को अहम मंत्रालयों के साथ डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। कल (18 मई) बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक भी होगी। पहले सिद्धारमैया राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे, फिर डीके शिवकुमार ने भी राहुल से मुलाकात की।
इन 2 फॉर्मूले पर बात हुई
- पहला: सिद्धारमैया को पहले ढाई साल तक CM बना दें। फिर ढाई साल बाद कुर्सी डीके को दी जाए।
सिद्धारमैया पर भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं, जानें कहां उनका पलड़ा कहां रहा भारी?
- सिद्धारमैया कर्नाटक कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। उन्हें शुरुआत से ही सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार से ज्यादा मजबूत दावेदार माना जा रहा था। सिद्धारमैया ने अपने राजनीतिक जीवन में 12 चुनाव लड़े, इनमें से 9 जीते।
लगातार बैठकों का दौर
16 मई की शाम को खड़गे ने दिल्ली में दोनों प्रमुख दावेदारों से अलग-अलग मुलाकात भी की। खरगे से मिलने पहले शिवकुमार पहुंचे थे। दोनों के बीच आधे घंटे मुलाकात हुई। उनके जाने के बाद सिद्धारमैया खड़गे के घर पर पहुंचे। सिद्धारमैया और खड़गे के बीच करीब एक घंटे मुलाकात हुई। जानकारी के मुताबिक, डीके शिवकुमार ने खड़गे से कहा कि सिद्धारमैया सीएम बन चुके अब मेरी बारी है।
कर्नाटक के सीएम पर ऐसे चला मंथन
कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में 16 मई को भी गहन मंथन जारी रहा। पार्टी अध्यक्ष खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर दिनभर बैठकों का दौर चला। खड़गे ने राहुल गांधी के साथ विस्तृत चर्चा की। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी शामिल हुए। खड़गे ने 15 मई को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी। सिद्धारमैया 15 मई को ही दिल्ली पहुंच गए थे, जबकि शिवकुमार 16 मई को दिल्ली पहुंचे।
सीएम के एक और नाम सामने आया
इस बीच कर्नाटक से सीएम को लेकर एक और दावा सामने आया था। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देती है तो वह इसे संभालने के लिए तैयार हैं।
'सिद्धारमैया बन चुके, अब मेरी बारी'
डीके शिवकुमार ने खड़गे से अपनी मुलाकात के दौरान कहा कि सिद्धारमैया को पहले ही सीएम बनने का मौका दिया जा चुका है और अब उनकी बारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सीएम की कुर्सी से वंचित किया जाता है तो वे पार्टी में विधायक के रूप में ही काम करना पसंद करेंगे। शिवकुमार ने खड़गे से यह भी कहा कि सीएम के रूप में सिद्धारमैया का कार्यकाल कुशासन था और लिंगायत समुदाय पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ था। पार्टी सूत्रों ने कहा था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ गुप्त मतदान के परिणाम पर चर्चा करने के बाद कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला किया जाएगा। सोनिया गांधी इस समय शिमला में हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बेंगलुरु में ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है।