केजरीवाल बोले- अगर मैं भ्रष्टाचारी तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं, जो झूठ बोलने से मना कर रहे उन्हें टॉर्चर, मारा-पीटा जा रहा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
केजरीवाल बोले- अगर मैं भ्रष्टाचारी तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं, जो झूठ बोलने से मना कर रहे उन्हें टॉर्चर, मारा-पीटा जा रहा

NEW DELHI. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार, 15 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर मैं भ्रष्टाचारी हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। जो झूठ बोलने से मना कर रहे हैं, उन्हें मारा-पीटा जा रहा है। सीबीआई ने केजरीवाल को समन भेजा है। केजरीवाल ने कहा कि BJP चिल्लाकर शराब घोटाला कह रही है। सारा काम छोड़कर सारी एजेंसी इसकी जांच में जुटी हैं, लेकिन जांच में क्या मिला? ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए, जबकि ईडी के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के 3 IMEI नंबर लिखे हैं।



सीबीआई ने कोर्ट को किया गुमराह



सीएम केजरीवाल ने कहा कि ईडी सीजर मेमो के मुताबिक, 4 फोन ईडी के पास हैं और 1 फोन सीबीआई के पास है, बाकी 9 फोन जिंदा हैं, कोई ना कोई इस्तेमाल कर रहा है। वे मनीष सिसोदिया के फोन नहीं हैं। ईडी और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया और कोर्ट में झूठा सबूत पेश किया।



ये भी पढ़ें...






चंदन रेड्डी से सीबीआई क्या उगलवाने की कोशिश कर रही



अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया और झूठा सबूत कोर्ट के सामने पेश किया। केजरीवाल ने कहा, झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कोई चंदन रेड्डी हैं, उनसे सीबीआई क्या उगलवाने की कोशिश कर रही थी।



केजरीवाल ने सीबीआई पर लगाए गंभीर आरोप



केजरीवाल ने कहा कि जब उन लोगों ने झूठ बोलने से मना किया तो उन्हें मारा-पीटा गया। उनसे जबरन साइन करवा लिए गए। उन्हें टॉर्चर करके बयान लिया गया। उन्हें बहुत मारा गया है। उन्हें काफी चोटें हैं। ऐसे पता नहीं कितने लोग हैं, जिन्हें धमकियां देकर उनसे झूठ बुलवाया जा रहा है। मैं मोदी से पूछना चाहता हूं कि ये चल क्या रहा है।



इतनी रेड के बाद मिला क्या



सीएम केजरीवाल ने कहा कि इतनी रेड हो चुकी हैं, लेकिन जांच एजेंसी को मिला कुछ भी नहीं है। अगर मिला है तो वो पैसे हैं कहां। फिर आरोप लगाया गया कि गोवा के चुनाव में 100 करोड़ रुपए खर्च हुए। जांच के नाम पर लोगों को दबाया जा रहा है। मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी को टारगेट किया गया, उस तरह किसी भी पार्टी को टारगेट नहीं किया गया।


केजरीवाल न्यूज केजरीवाल के मोदी पर आरोप केजरीवाल को सीबीआई का समन Kejriwal accuses Modi केजरीवाल का मोदी पर निशाना CBI summons Kejriwal Kejriwal targets Modi Kejriwal News
Advertisment